October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नालन्दा विधानसभा से डॉ अजय कुमार ने जाप पार्टी में अपनी दावेदारी किया, उन्होंने कहा कि हमलोग बेरोजगारी , शिक्षा और स्वस्थ्य की मुद्दा को लेकर जनता के पास जायेगे, हम नौजवानों से लेकर वृद्ध लोगों की सहूलियत का ख्याल रखेंगे, रोजगार, कानून व्यवस्था और कई ऐसे व्यवस्थाएं हैं, जिसे दुरुस्त करेंगे.

नालन्दा विधानसभा से डॉ अजय कुमार ने जाप पार्टी में अपनी दावेदारी किया, उन्होंने कहा कि हमलोग बेरोजगारी , शिक्षा और स्वस्थ्य की मुद्दा को लेकर जनता के पास जायेगे, हम नौजवानों से लेकर वृद्ध लोगों की सहूलियत का ख्याल रखेंगे, रोजगार, कानून व्यवस्था और कई ऐसे व्यवस्थाएं हैं, जिसे दुरुस्त करेंगे.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – बिहार विधानसभा चुनाव में इस वार नालन्दा विधानसभा से डॉ अजय कुमार ने जाप पार्टी में अपनी दावेदारी किया, उक्त बातों की जानकारी डॉ अजय कुमार ने राजगीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया, उन्होंने कहा कि हमलोग बेरोजगारी , शिक्षा और स्वस्थ्य की मुद्दा को लेकर जनता के पास जायेगे,

लालू जी का 30 साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा को चौपट किया और नीतीश कुमार ने 15 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी लाया जनता दोनों पार्टी से ऊब चुकी है और इस बार सभी लोग पप्पू यादव को पसंद कर रहे है, कारण पिछले कई मौकों पर राजीव रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव पटना सहित कई क्षेत्रों में आपदा में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है, वही सुशासन बाबू के सरकार में हुई अपराधिक घटना में पीड़ित लोगों से खुद व कार्यकर्ताओं को भेजकर मिलने का काम किया है,

जिस कारण लोगों की सहानुभूति इनके प्रति बढ़ते चली गई, चाहे वह मौका बाढ़ में फंसे लोगों का हो या फिर ठंड में कांपते गरीब हो या भूखे मरते लोग इन्होंने सबो की मदद की है, खुद तो खुद अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अपने राह पर चलने की नसीहत देते आए हैं, जिसका फायदा आगामी चुनाव में इन्हें जरूर मिलेगा ।


इस मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा मुख्य मंत्री के गृह जिला जो कि एक पर्यटक स्थल के नाम से जाना जाता है, जहां देश और विदेशों से लोग आते हैं और वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते, कारण पिछले कई वर्ष पूर्व विदेशी पर्यटक के साथ बदसलूकी व हाथ तोड़ने की घटना घट चुकी है, साथ ही स्थानीय नाबालिक बच्ची के साथ भी आपत्तिजनक कांड हो चुका है, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बराबर ऐसी वारदात होती रहती है,

जो कि ऐसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर नहीं होनी चाहिए, सरकार कई मामले में विफल दिखी है, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है, आये दिन लूट , हत्या और बलात्कार की घटनाएं घट रही है, मगर सरकार अपराधियो पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है, इसका खामयाजा इस वार के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा ।


वही मौके पर संभावित प्रत्याशी डॉ कुमार ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम नौजवानों से लेकर वृद्ध लोगों की सहूलियत का ख्याल रखेंगे, रोजगार, कानून व्यवस्था और कई ऐसे व्यवस्थाएं हैं, जिसे दुरुस्त करेंगे।

Other Important News