ख़बरे टीवी – पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक सूची एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य गतिविधियों के सफल एवं सुचारु संपादन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तथा आवश्यक निर्देश दिया
पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक सूची एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य गतिविधियों के सफल एवं सुचारु संपादन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तथा आवश्यक निर्देश दिया.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक सूची एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य गतिविधियों के सफल एवं सुचारु संपादन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना- सह -निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पटना स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र श्री संजय कुमार अग्रवाल ने संबंधित जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
30 दिसंबर 2019 के पश्चात ऑनलाइन /ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त दावे /आपत्तियों का सतत अद्यतीकरण के तहत नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया। विदित हो कि 30 दिसंबर 2019 को पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था।
दोहरी प्रविष्टि वाले चिन्हित मतदाताओं के संबंध में जांचोपरांत सत्यापन करते हुए नियमानुसार विलोपन की कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 118747 है तथा पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 9923 है।
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 181 मतदान केंद्र हैं जबकि पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 80 मतदान केंद्र हैं।
प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना स्नातक/ पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के नाम, मतदान क्षेत्र की विवरणी का सत्यापन करने का दिया निर्देश।
सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने जिला अंतर्गत गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें।
मतदान सामग्री /मतपेटिका आदि से संबंधित सभी व्यवस्था पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को करने हेतु निर्देशित किया गया।
मतपेटिका का आकलन करने एवं उसका सर्विसिंग (ग्रिसिंग, आयलिंग) का कार्य करने हेतु मत पेटिका कोषांग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर डाटा संधारण का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।
निर्वाची पदाधिकारी कोषांग के पदाधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र शपथ पत्र आदि से संबंधित पूरी तैयारी करने का दिया निर्देश ।
मतदान सामग्री/ मतगणना सामग्री एवं मतपेटिकाओं का जिला स्तर पर तैयारी करने का दिया निर्देश। इस संबंध में संबंधित कोषांग के प्रमंडलीय पदाधिकारी को पटना जिला से समन्वय स्थापित कर मतदान सामग्री आदि की समीक्षा करने का दिया निर्देश।
बैठक में निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलाधिकारी ,आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैसर सुल्तान,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , पटना प्रमंडल श्री नौशाद आलम, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव, संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना प्रमंडल श्री सुशील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पटना श्री रत्नांवर निलय सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।