December 6, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा चैंबर आँफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा बिहार शरीफ के सहोखर महल्ला में खाद्यान्न,फल,सब्जी एवं मास्क का वितरण किया गया

खाद्यान्न, फल, सब्जी एवं मास्क का वितरण किया :-अकेला


( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा चैंबर आँफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा बिहार शरीफ के सहोखर महल्ला में 200 परिवार के बीच खाद्यान्न ,फल ,सब्जी एवं मास्क का वितरण किया गया।


नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने सभी 200 परिवारों को खधान्न ,फल ,सब्जी एवं मास्क का वितरण करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण बड़ी तेजी से रहा है, लगभग 2 महीनों से लाँक डॉउन के कारण इस मोहल्ले के गरीब गुरबा ,ठेला चलाने वाले ,फोचका बेचने वाले ,अंडा बेचने वाले ,रिक्शा चलाने वाले ,मजदूरी करने वाले के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है|

अब लोग कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या और खाएंगे नहीं तो जियेंगे कैसे इस बीच नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक एक छोटा सा प्रयास से गरीबों के लिए किया गया ।जीवन जरूरी है, लेकिन जीवका उतना ही जरूरी है, व्यापार और अर्थव्यवस्था खुल जाए कम से कम इन इलाकों में जहां पर कोविड-19 का प्रकोप कम हो,

जिससे मजदूर वर्ग आर्थिक कमजोर वर्ग दिहाड़ी मजदूर के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा ना हो, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 देश के सभी नागरिकों को जीवन और आजीविका के लिए अधिकार की गारंटी देता है, खाधन्न, फल ,सब्जी एवं मास्क , वितरण करने वाले कोरोना वाँरियर्स नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उप सचिव- श्यामसुंदर गुप्ता ,उमेश कुमार उर्फ कारू साहू ,अजय गुप्ता ,मुन्ना साहू ,सुंदर गुप्ता ,मिठू गुप्ता ,अर्जुन साहू ,वीर अभिमन्यु ,अंकित कुमार, अंशु कुमार, निधि गुप्ता आस्था कुमारी,भारती देवी,

युवा तैलिक साहू सभा बिहारशरीफ महानगर के अध्यक्ष- रौशन गुप्ता, महासचिव- शिवम भारती, लियो क्लब के उपसचिव- बबलू कुमार उर्फ़ बबलु रवि शंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.