October 19, 2024

ख़बरे टीवी – इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं लोगों को हित के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिनयन कुमार के द्वारा 1 लाख मास्क वितरण लक्ष्य मे अब तक 40 हजार मास्क का किया गया वितरण.

इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं लोगों को हित के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिनयन कुमार के द्वारा 1 लाख मास्क वितरण लक्ष्य मे अब तक 40 हजार मास्क का किया गया वितरण.

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – अस्थवा विधानसभा क्षेत्र मे जनता दल यूनाइटेड किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिनयन कुमार के द्वारा 1 लाख मास्क वितरण के लक्ष्य को निरंतर चालू रखते हुए, आज उन्होंने अस्थवा प्रखंड के सारे ,मोहनी, नोआवा, जंगीपुर, कोनंन, मकसूदपुर, वेनार, कैला आदि गांव में मास्क का वितरण किया गया, कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं किए गए कार्यों के साथ-साथ लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर उनकी टीम के द्वारा बताया गया,

इस मौके पर उन्होंने बताया कि कोरोना बेसिक महामारी से आज दुनिया लड़ रही है, हमारे मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार राज्य के लोगों के लिए कोरोना जांच में प्रतिदिन तेजी लाया जा रहा है, इस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए भी सरकार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में लॉकडाउन में हमने 1 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य रखा था. आज करीब हमने 40 हजार मास्क का लोगों के बीच वितरण कर चुके हैं, इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं लोगों को हित के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

Other Important News