November 23, 2024

ख़बरे टीवी – गलत नीतियों के कारण एंबुलेंस नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी गंभीर विकट स्थिति हो सकती है, इसलिए भाजपा जदयू की सरकार से आग्रह है की अभिलंब एंबुलेंस कर्मियों की वेतन भुगतान किया जाए, मजदूरों को उसके पसीना सूखने के पहले उसकी मजदूरी मिल जानी चाहिए :- अनिल कुमार अकेला

गलत नीतियों के कारण एंबुलेंस नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी गंभीर विकट स्थिति हो सकती है, इसलिए भाजपा जदयू की सरकार से आग्रह है की अभिलंब एंबुलेंस कर्मियों की वेतन भुगतान किया जाए, मजदूरों को उसके पसीना सूखने के पहले उसकी मजदूरी मिल जानी चाहिए :- अनिल कुमार अकेला

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहार शरीफ:- 15 सितंबर 2020, आठ सूत्री मांगों को लेकर 102 नंबर एंबुलेंस कर्मी अपने अपने वाहन सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर आनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं, चुकी इनको वेतन नहीं मिलने के कारण यह भुखमरी की स्थिति के शिकार हो गए हैं, राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कोविड 19 में रात दिन एक कर खतरा लेकर जनता की सेवा 12 घंटा तक जनता की सेवा करते रहे लेकिन इनको अभी तक वेतन नहीं मिला है ।

 

जिसके कारण भुखमरी के शिकार पर हैं मजदूरों को उसकी मजदूरी पसीना सूखने के पहले मिल जानी चाहिए नहीं तो इंकलाब हो जाएगा सरकार की गलत नीतियों के कारण एंबुलेंस नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी गंभीर विकट स्थिति हो सकती है, इसलिए भाजपा जदयू की सरकार से आग्रह है की अभिलंब एंबुलेंस कर्मियों की वेतन भुगतान किया जाए। ताकि जनता की होने वाली समस्या रोगियों की होने वाली समस्या समाप्त हो सके। राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी एंबुलेंस कर्मियों की मांग के साथ खड़े हैं, एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल अविलंब समाप्त किया जाए।