November 23, 2024

ख़बरे टीवी – डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया की इस वार वो पूरी तरह से विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और राजद के टिकट पर हरनौत विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे, पार्टी द्वारा सेम्बल मिलने का इंतजार है , बिहार राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कृष्णा डेंटल एवं आंख अस्पताल द्वारा नालन्दा के चंडी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. 

डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया की इस वार वो पूरी तरह से विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और राजद के टिकट पर हरनौत विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे, पार्टी द्वारा सेम्बल मिलने का इंतजार है , बिहार राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कृष्णा डेंटल एवं आंख अस्पताल द्वारा नालन्दा के चंडी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. 

http://khabretv.blogspot.com/2020/09/khabre-tv-dr-dharmendra-kumar-said-that.html

दिए गए ब्लू लाइन को टच करें और देखें वीडियो.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहार राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कृष्णा डेंटल एवं आंख अस्पताल द्वारा नालन्दा के चंडी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
शिविर शुरू करने से पहले डॉक्टर धर्मेंन्द्र चुकी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हैं और पूर्व में इस पार्टी में कई वर्षों तक अपने खून पसीने से पार्टी को आगे बढ़ाने बाले कार्यकर्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री
रघुवंश प्रसाद सिंह की मृत्यु हाल में ही हुई है।

जिनके लिए डॉ धर्मेंद्र सहित राजद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए
2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी, उसके बाद दीप प्रज्वलित कर मुफ्त शिविर का आगाज किया।
जिसमें सैकड़ो स्थानीय लोगो ने अपना आंख और दांत का चेकअप कराया, इस जांच शिविर में डॉक्टर धर्मेंद्र सहित छः सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद थे। 

इनमें से जिनका आँख में मोतियाविन्द निकला उसे पटना ले जाकर निशुल्क ओपरेशन कर विदेशी लेंस लगाया जाएगा ।
साथ ही पटना लाने और ले जाने की सुबिधा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी ।
शिविर के संचालक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया की इस वार वो पूरी तरह से विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है 
और राजद के टिकट पर हरनौत विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे, पार्टी द्वारा सेम्बल मिलने का इंतजार है ।

वैसे तो हरनौत विधानसभा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड में आता है
और यह सीट मुख्यमंत्री का प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ सीट माना जाता है ।
मगर राजद प्रतियाशी के रूप में डॉ धर्मेंद्र के आने से इलाके में खलबली मच गई है ।
क्योंकि डॉ धर्मेंद्र भले ही आज पटना में निजी क्लीनिक चला रहे है ।
मगर नालन्दा से इनका पूराना लगाव है।

 


इन्होंने राजगीर के विरायतन में काफी दिनों तक चिकित्सक के पद पर काम किये है 
और साथ ही कई वर्ष पूर्व से जिले में जागरूकता संस्था के माध्यम से ये लगातार सेवा करते रहते है ।