October 21, 2024

ख़बरे टीवी – डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मैं नेता नहीं बनना चाहता, मैं समाज सेवा करता हूं, मैं सामाजिक हूं और मैं हमेशा जनता का सेवक ही बनकर रहना चाहता हूं, लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें समाज सेवा की सही परिभाषा बता रहे हैं डॉ चंद्रवंशी, तन मन धन से समर्पित दिखा हरनौत विधानसभा के चंद्रवंशी समाज व अन्य समाज के लोग. 

डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मैं नेता नहीं बनना चाहता, मैं समाज सेवा करता हूं, मैं सामाजिक हूं और मैं हमेशा जनता का सेवक ही बनकर रहना चाहता हूं, लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें समाज सेवा की सही परिभाषा बता रहे हैं डॉ चंद्रवंशी, तन मन धन से समर्पित दिखा हरनौत विधानसभा के चंद्रवंशी समाज व अन्य समाज के लोग. 

http://khabretv.blogspot.com/2020/09/khabre-tv-dr-dharmendra-kumar.html

ऊपर के ब्लू लिंक को टच करें और देखें वीडियो में समाचार

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – तन मन धन से समर्पित दिखा हरनौत विधानसभा के चंद्रवंशी समाज व अन्य समाज के लोग, मैं बता दूं यह वही समाजसेवी एवं दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र है, जो पूर्व के कई वर्षों से समाज में जन जागरण एवं अपने बलबूते पर लोगों को मदद करने की ठानी थी और आज एक कारवां सा बनता चला जा रहा है, चुकी निस्वार्थ समाज सेवा से व्यक्ति निखरता चला जाता है और ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी डॉ धर्मेंद्र है|

जिनसे हर वैसे व्यक्ति, जिसे इनके द्वारा लाभ पहुंच सके, वो इनसे वंचित नहीं है, लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें समाज सेवा की सही परिभाषा बता रहे हैं, लगातार हरनौत विधानसभा के कई क्षेत्रों में सप्ताहिकी मेघा मुफ्त शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां सैकड़ों दांत और आंख से पीड़ित लोगों को मुफ्त में सेवा दी जा रही है.


वही आज हरनौत विधानसभा के दामोदरपुर व आसपास के ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर धर्मेंद्र को बुलाकर ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया, इस कड़ी में डॉ धर्मेंद्र व इनके सहयोगियों के द्वारा लोगों को संबोधित किया गया, जिसमें इन्होंने पिछले बिहार के 15 वर्षों कि एनडीए की सरकार में गरीबों का जमकर शोषण दमन हुआ, युवाओं को ना रोजगार मिला और ना बिहार में बहार आई,

उक्त बातें हरनौत विधानसभा से राजद के संभावित प्रत्याशी समाजसेवी व दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने नगरनौसा के दामोदरपुर वर्धा स्थित गांधी मैदान में आयोजित चंद्रवंशी महासम्मेलन में हजारों ग्रामीणों को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा.
वही डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार ने अपने दफ्तरों में लूट मचा रखी है, आम जनता का शायद ही कोई काम बिना घूस लिए होता होगा,

हमारी राजद सरकार बनने पर पहले कैबिनेट की बैठक में कम से कम 1000000 युवाओं को रोजगार देने का प्रस्ताव पारित की जाएगी, अब जरूरत है कि राजद की सरकार बिहार में बने ताकि गरीब पिछड़ा अति पिछड़ा को एक समान अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, चंद्रवंशी सम्मानित मंच के महासचिव राकेश चंद्रवंशी ने कहा कि, डॉ धर्म समाज सेवा की फैक्ट्री है और सभी चंद्रवंशी के आदर्श हैं.

और हम सब पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और चंद्रवंशी समाज घर-घर से चंदा स्वरूप सिक्का एकत्रित कर 2 अक्टूबर को हरनौत में सिक्के से इन्हें तोलेंगे और जो जमा सिक्का होगा, उसे जरूरतमंद में बांट दिया जाएगा, सभा की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार चंद्रवंशी तथा संचालन शशि भूषण चंद्रवंशी ने की तथा छात्र राजद के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार , प्रदेश सचिव चंदन यादव, राकेश कुमार उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, जवाहर प्रसाद, छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष चिंटू कुमार, पूर्व मुखिया अनिल चौधरी, पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार सहित कई लोगों ने भी सभा को संबोधित कर डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी के लिए एकजुट होकर विजय बनाने की अपील की.

Other Important News