December 4, 2024

ख़बरे टीवी – झांसा नहीं वास्तविक उपाय करो, सभी फुटपाथी दुकानदारों को 6 महीने तक उनके खातों में ₹7500 प्रति माह दिया जाए

झांसा नहीं वास्तविक उपाय करो, सभी फुटपाथी दुकानदारों को 6 महीने तक उनके खातों में ₹7500 प्रति माह दिया जाए एवं प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज दिया जाए- रामदेव चौधरी.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ (TLF) के अध्यक्ष रामदेव चौधरी, सचिव किशोर साव , कोषाध्यक्ष मनोज यादव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी फुटपाथी दुकानदारों की हालात बिल्कुल खराब हो गई है। उनके रोजगार धंधे चौपट हो गए हैं.
वर्ष 2015 के चुनाव की भांति 2020 में भी सरकार एवं प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को झांसा देने का काम करने जा रही है , 2015 में भी फुटपाथी दुकानदारों को कुछ नहीं मिला था, इस बार भी छूछ दुलार चल रहा है. सरकार एवं प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है, कि बिहार शरीफ के फुटपाथ दुकानदारों को इनकम कार्ड दिया जाएगा, ऑनलाइन सर्वे होगा, व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी, एप्स द्वारा ऑनलाइन , ऑनस्पॉट सर्वे होगा . फुटपाथ दुकानदारों को माइक्रोफाइनैंस की सुविधा दी जाएगी । यह मात्र चुनावी चोंचलेबाजी है , टाउन लेवल फेडरेशन (TLF) एवं टाउन वेंडिंग कमिटी बिहारशरीफ में एक है दो नहीं, वर्ष 2016 में बायोमेट्रिक सर्वे कर बिहार शरीफ के 2476 फुटपाथियों का फाइनल लिस्ट कर नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार को दिया गया था. जिसके आधार पर पहचान पत्र बनकर आया जिसमें 300 पहचान पत्र वितरण किया गया, शेष नगर निगम में बचा हुआ है, शेष बचे बिहारशरीफ के फुटपाथियों को पहचान पत्र कैंप लगाकर वितरण किया जाए , क्यों बचे फुटपाथियो को पहचान पत्र लगभग 4 वर्षो में नही मिला और सरकार फिर से एप द्वारा ऑनलाइन सर्वे कर पहचान पत्र देने की बात कह रही है, यह कहीं से भी हजम नहीं हो रहा है । फुटपाथी दुकानदारों के नेताओं ने कहा कि सरकार झांसा देने की कोशिश कर रही है, परिचय पत्र, वेंडिग जोन, सस्ता कर्ज, और आवास के लिए निर्णायक संघर्ष की रूपरेखा तैय्यार की जा रही है.