December 4, 2024

ख़बरे टीवी – जिला सचिव का० सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार शरीफ विधानसभा में पार्टी चुनाव लड़ेगी, नीतीश कुमार और मोदी ने गरीबों पर कहर ढाया, नोट- बंदी, जीएसटी के बाद अचानक का ताला बंदी गरीबों पर कहर बनकर टूट पड़ा, नालन्दा भाकपा माले,चुनाव संचालन समिति का गठन.

जिला सचिव का० सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार शरीफ विधानसभा में पार्टी चुनाव लड़ेगी, नीतीश कुमार और मोदी ने गरीबों पर कहर ढाया, नोट- बंदी, जीएसटी के बाद अचानक का ताला बंदी गरीबों पर कहर बनकर टूट पड़ा, नालन्दा भाकपा माले,चुनाव संचालन समिति का गठन.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 )  – 21 सितंबर 2020 बिहार शरीफ, नालन्दा भाकपा माले,चुनाव संचालन समिति का गठन – पाल बिहारी लाल.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले, जिला सचिव का० सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार शरीफ विधानसभा में पार्टी चुनाव लड़ेगी, नीतीश कुमार और मोदी ने गरीबों पर कहर ढाया, नोट- बंदी, जीएसटी के बाद अचानक का ताला बंदी गरीबों पर कहर बनकर टूट पड़ा। बिहारी प्रवासी जो कोरोनाकाल में लौटे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

एनडीए को हराने के लिए जनता तैयार बैठी है। भाकपा माले जनता के हर सुख दुःख में शामिल होने वाली आन्दोलनकारीओं की पार्टी है। एनसीआर, एनपीआर, के खिलाफ आंदोलन को इस चुनाव में भी अभिव्यक्ति होनी चाहिए। कन्वेंशन में, मनमोहन, सुनील, नवल किशोर, रामदेव चौधरी, किशोर साव, विनोद रजक, जगदीश दास, नसीरुद्दीन, फूला देवी, शांति देवी,कमला देवी,लछमिनिया देवी, रीता देवी, आदि लोग शामिल थे.