October 18, 2024

ख़बरे टीवी – जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने हरनौत प्रखंड के कई पंचायतों में दौरा कर स्नातक वोटरों को जागरूक करने का काम किया,  उन्होंने वर्तमान पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 वर्षों के दरमियान एक बार भी सदन में ना तो स्नातकों ना ही शिक्षकों और ना ही बेरोजगारों की कभी चर्चा की, इससे जाहिर होता है कि वोट तो ले लेते हैं……

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने हरनौत प्रखंड के कई पंचायतों में दौरा कर स्नातक वोटरों को जागरूक करने का काम किया,  उन्होंने वर्तमान पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 वर्षों के दरमियान एक बार भी सदन में ना तो स्नातकों ना ही शिक्षकों और ना ही बेरोजगारों की कभी चर्चा की, इससे जाहिर होता है कि वोट तो ले लेते हैं, स्नातक का लेकिन उसके बाद उनके दायित्व के प्रति लापरवाह हो जाते हैं.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने हरनौत प्रखंड के कई पंचायतों में दौरा कर स्नातक वोटरों को जागरूक करने का काम किया, दिलीप कुमार ने बताया कि हरनौत प्रखंड के नेहुषा पंचायत चेरन पंचायत डिहरी पंचायत एवं बराह पंचायत में उनके द्वारा अभियान चलाकर स्नातकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया, उन्होंने कहा कि पूर्व के जों भी स्नातक जनप्रतिनिधि हुए हैं,

उन्होंने हमेशा ही स्नातकों की उपेक्षा की है, उन्होंने वर्तमान पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 वर्षों के दरमियान एक बार भी सदन में ना तो स्नातकों ना ही शिक्षकों और ना ही बेरोजगारों की कभी चर्चा की, इससे जाहिर होता है कि वोट तो ले लेते हैं, स्नातक का लेकिन उसके बाद उनके दायित्व के प्रति लापरवाह हो जाते हैं, दिलीप कुमार ने बताया कि उनका पूर्व से ही नारा है, मैं भी स्नातक वोट मेरा अधिकार और एक भी स्नातक छूटे नहीं, वोट देने से चुके नहीं, उन्होंने स्नातक मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि,

अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कीजिए जो आपकी बात को सदन में रख सके एवं आपकी समस्याओं का निदान कर सकें, उन्होंने सभी अध्यापकों के साथ साथ स्नातकों को एकजुट रहने का आवाहन करते हुए कहा की, अब वह समय आ गया है, जब आप अपनी ताकत को पहचानें एवं अपनी आवाज खुद बनने के लिएआगे आएं उन्होंने पटना स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि दलिए एवं जात पात की सीमाओं को तोड़कर इस बार स्नातक अधिकार मंच को पूर्ण रुप से समर्थन कर नया चेहरा को आगे लाएं जो आपकी आवाज को उठा सके.

Other Important News