October 19, 2024

ख़बरे टीवी – दानापुर मंडल में युद्ध स्तर पर होम्योपैथिक दवाओं का वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

दानापुर मंडल में युद्ध स्तर पर होम्योपैथिक दवाओं का वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – देश में फैले कोविड-19 जैसे भयंकर बीमारी से रोकथाम और बचाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के डीआरएम- सुनील कुमार के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर पी पी ई किट, मास्क आदि का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी- संजय कुमार ने देते हुए बताया कि, मंडल अस्पताल दानापुर के होम्योपैथिक चिकित्सक- डॉ नंदलाल शर्मा के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का वितरण स्क्रीनिंग कार्य एवं जागरूकता अभियान दानापुर मुख्यालय पटना,आरा, बख्तियारपुर ,हरनौत,बिहार शरीफ,नालंदा, सिलाव, राजगीर आदि जगहों मे सभी विभाग के कॉलोनियों में चलाया जा रहा है।

डॉ नंदलाल शर्मा ने बताया कि आज बिहार शरीफ स्टेशन के सभी कॉलोनियों में दवा का वितरण किया गया है। 16 मई को नालंदा व सिलाव स्टेशन में दवा का वितरण किया जाएगा। स्क्रीनिंग व दवा का वितरण- डॉ नंदलाल शर्मा, कल्याण निरीक्षक- एकलव्य कुमार ज्योति ,स्काउट गाइड – दीपक कुमार, चितरंजन सिंह, रॉविन कुमार के द्वारा किया जा रहा है।

इस मौके पर बिहार शरीफ स्टेशन के प्रबंधक- वीरेंद्र पासवान, समाजसेवी- डॉ अमित कुमार पासवान, वरीय अनुभाग अभियंता- भरत सिंह, डॉ.एम.एस शर्मा, सहायक अभियंता आदि लोग शामिल थे ।

Other Important News