December 9, 2024

ख़बरे टीवी – निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में राजस्व की प्राप्ति हेतु कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश , नालंदा जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में आंतरिक संसाधन की बैठक आहूत की गई……

निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में राजस्व की प्राप्ति हेतु कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश , नालंदा जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में आंतरिक संसाधन की बैठक आहूत की गई, 

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में आंतरिक संसाधन की बैठक आहूत की गई।
खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 14.20 करोड़ रुपये (30.04%) एवं राज्य कर विभाग द्वारा 173.81 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 75.84 करोड रुपए की वसूली की गई है।
इसी प्रकार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 52.03%, जिला अवर निबंधक कार्यालय द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 37.38%, राष्ट्रीय बचत कार्यालय द्वारा 56.78%, नगर निगम द्वारा 36.5 8%, जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा 68.81% एवं माप तौल विभाग द्वारा 44.88% राजस्व की वसूली की गई है।
जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में राजस्व की प्राप्ति हेतु कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व को विभिन्न कार्यकारी विभागों से रॉयल्टी की राशि की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित कार्यकारी विभागों को भी रॉयल्टी जमा करने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, संयुक्त राज्य कर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News