October 19, 2024

ख़बरे टीवी – रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रवासी मजदूरों के सवाल पर प्रदर्शन आयोजित किया गया.

 रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रवासी मजदूरों के सवाल पर प्रदर्शन आयोजित किया गया.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा कि, केंद्र सरकार की गलत तरीके से लाकडाउन करने के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बर्बाद हो गई है, देश भर में प्रवासी मजदूरों की दुर्गति के लिए केन्द्र की मोदी सरकार उत्तरदायी है, काफी हीला हवाला के बाद नीतीश सरकार प्रवासियों को लाने पर राजी हुई, इनको योग्यता के अनुसार काम देने का वादा करके सरकार सो गई है, कोविड-19 के मामले में हमारा देश दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है,

कार्यक्रम में भाकपा माले नेता रामदेव चौधरी, शिवशंकर प्रसाद, अनूपदेव रविदास, सुगम्बर माँझी, भीम आर्मी के रंजित कुमार चौधरी, सहित ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया, और जनता के बहुत से समस्याओं के बारे में बात की गई, कुछ को तुरंत हल कर बाकी के बारे में सकारात्मक बात हुई.

Other Important News