November 23, 2024

ख़बरे टीवी – क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रिक्वेस्ट पर, मजदूरों की इच्छा अनुसार मिल रहा है भोजन 

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रिक्वेस्ट पर, मजदूरों की इच्छा अनुसार मिल रहा है भोजन 

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – गिरियक प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रिक्वेस्ट पर बुधवार को लजीज व्यंजन परोसा गया । प्रवासी मजदूरों के लिए कई प्रखंड से लेकर पंचायत व गांव स्तर पर बने क्वारंटाइन कैम्पों में आए दिन खाने एव अन्य जरूरतों को लेकर शिकायतें आ रही है, इसके उलट गिरियक प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों की इच्छा अनुसार भोजन मिल रहा है । जिससे प्रवासी मजदूर भी गदगद महसूस कर रहे हैं और उन्हें घर जैसा माहौल मिल रहा है ।

सेंटर मे मिल रहे सुविधाओं से प्रवासी मजदूर काफी खुश दिख रहे हैं। यहां की दिनचर्या व प्रबंधन ऐसी है जैसे किसी हॉस्टल की होती है। गिरियक वीडियो धर्मवीर कुमार ने बताया कि जितना संभव होता है, क्वारंटाइन लोगों की इच्छानुसार भोजन दी जाती है। यहां 15 लोग स्टाफ है,

उन्होंने बताया कि आज प्रवासी मजदूरों ने इच्छा जाहिर की की उन्हें पूड़ी, आलूदम और खीर रात के खाने मे दी जाए । उन्होंने बताया कि अगर कोई भी शिकायत आती है, तो उसे तुरंत ही समाधान करने की प्रयास किया जाता है । खाने मे प्रत्येक दिन विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ दिया जा रहा है, ताकि इनकी इम्यूनिटी बढ़े|
वीडियो ने बताया कि उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है, कि हम उनका ख्याल रखें जितना हो सके। खाना बनाने के लिए की रसोइया दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।

Other Important News