December 9, 2024

ख़बरे टीवी –  आलोचना अवमानना नहीं होता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नही सहेंगे, बिहारशरीफ (नालन्दा) देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रशांत भूषण जी के साथ एकजुटता दिवस मनाया गया .

 आलोचना अवमानना नहीं होता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नही सहेंगे, बिहारशरीफ (नालन्दा) देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रशांत भूषण जी के साथ एकजुटता दिवस मनाया गया .

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – बिहारशरीफ (नालन्दा) देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रशांत भूषण जी के साथ एकजुटता दिवस मनाया गया .


कार्यक्रम बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ पर भकपा माले की ओर से आयोजित किया गया. आलोचना अवमानना नहीं होता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नही सहेंगे,आदि नारा लगाते हुए माले कार्यकर्ताओं ने प्रशांत भूषण को दोष मुक्त किए जाने की मांग की .

कार्यक्रम में भाकपा माले,नालन्दा जिला कमीटि सदस्य पाल बिहारी लाल, मकसूदन शर्मा, सुनील कुमार, रामदेव चौधरी, किशोर साव, मो0नसीरूद्दीन, जगदीश दास, लालो देवी, सुभाष शर्मा, मनमोहन कुमार, केदार पासवान, मिट्ठु कुमार, आदि शामिल थे.

Other Important News