December 6, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना कर्मवीर सम्मान समारोह नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वधान में सृष्टि जन चेतना अधिकार संस्था के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित, समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया.

कोरोना कर्मवीर सम्मान समारोह नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वधान में सृष्टि जन चेतना अधिकार संस्था के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित, समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ के स्थानीय खंदक पर स्थित नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वधान में सृष्टि जन चेतना अधिकार संस्था के द्वारा कोरोना कर्मवीर सम्मान समारोह का अध्यक्षता नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा दयानंद प्रसाद ने की,

जब कि मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि एवं सचिव श्री उमेश प्रसाद उमेश ने की समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के बाद, डॉ दयानंद प्रसाद राष्ट्रीय मगही कवि श्री उमेश प्रसाद उमेश, सचिव मंजू देवी, साहित्य एवं संगठन के सचिव राजेश ठाकुर, साहित्यकार महिंद्र प्रसाद विकल संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सहित सभी सम्मानित एवं मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सचिव राजेश ठाकुर ने सम्मानित किया, कोरोना विश्वव्यापी संक्रमण और लाक डाउन से प्रभावित विधवा, विकलांग, निःसहाय लोगो का समाज सेवा करने वाले को सृष्टि जनचेतना साहित्य अधिकार संस्था ने प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह व वस्त्र देकर सम्मानित किया ।


सम्मानित होने वाले में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अकेला , राष्ट्रीय नाई चेतना परिषद के अध्यक्ष विनोद ठाकुर , सलाहकार गोपाल कुमार, संजय कुमार पटेल  को मंचासीन अतिथियों और सचिव मंजू देवी के हाथों सम्मानित किया गया । समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया।
डॉ दयानंद प्रसाद , उमेश प्रसाद उमेश, महेंद्र कुमार विकल, राजेश ठाकुर, अनिल कुमार अकेला , रोशन गुप्ता , शिवम भारती , उमेश कुमार गुप्ता , गोपाल कुमार , सुबोध कुमार सिन्हा आदि लोग ने संबोधन किया.