ख़बरे टीवी – जदयू नेत्री ममता कुमारी द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा की अगर मुख्यमंत्री द्वारा हरनौत विधानसभा से टिकट दिया गया तो हम विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते है, मगर टिकट किसको मिलेगा यह निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे हम तो पार्टी के कार्यक्रता है.
जदयू नेत्री ममता कुमारी द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा की अगर मुख्यमंत्री द्वारा हरनौत विधानसभा से टिकट दिया गया तो हम विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते है, मगर टिकट किसको मिलेगा यह निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे हम तो पार्टी के कार्यक्रता है.
http://khabretv.blogspot.com/2020/09/khabre-tv-continuing-public-relations.html
दिए गए ब्लू लाइन को टच करें और देखें वीडियो
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हरनौत विधानसभा में जदयू नेत्री द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज बलवपर, बिरजू मिल्की सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी दे रही है, इस मौके पर जदयू नेत्री व भूतखारआदर्श पंचायत के मुखिया ममता कुमारी ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जिसके कारण हम मुखिया बने और पंचायत में बिकास का काम किये , हमारा काम है, सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना वो काम हम लगातार कर रहे है और लोगो को इस वार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और भी मजबूत करने की अपील कर रही हूँ|
उन्होंने गांव – गांव जाकर हर एक घर में सभी लोगों से मिल रही हैं और नीतीश कुमार के अब तक के किए गए विकास के बारे में लोगों को बता रही हैं, उन्होंने नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना गांव – गांव में जल, पक्की सड़क, बिजली…., शराबबंदी, महिला सुरक्षा से लेकर पूर्व से चल रहे बालिका पोशाक, साइकिल योजना सहित जल जीवन हरियाली जैसे कई कामों को लोगों के बीच में रखते हुए लोगों से बिहार के मुखिया को इस बार फिर मुख्यमंत्री के गद्दी पर बिठाने की बात कह रही है,
वही इन्होंने कई वर्षों से महिलाओं के साथ संपर्क कर अपने पंचायत व विधानसभा क्षेत्र में 1 महिलाओं का जत्था तैयार किया है, वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि क्या आप मुखिया पद के बाद अब विधानसभा चुनाव लड़ना पसंद करेंगी, इस पर उन्होंने सारा का सारा दायित्व पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार पर छोड़ दिया, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ऐसा मौका मिला तो वह निश्चित तौर पर अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेंगी और पार्टी में एक सिपाही की तरह काम करती रहेंगी,
वही ग्रामीणों से बात करने पर ममता कुमारी के बारे में बताया कि इन्होंने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है और अगर विधानसभा में टिकट मिलता है तो हम लोग निश्चित तौर पर इन्हें आशीर्वाद के तौर पर जीत दिलाएंगे.