November 24, 2024

ख़बरे टीवी – हिंदी के जाने-माने साहित्यकार एवं आलोचक डॉ नंदकिशोर नवल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

हिंदी के जाने-माने साहित्यकार एवं आलोचक डॉ नंदकिशोर नवल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की :-चैंबर


  ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ :-13 मई 2020 ,नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष- अनिल कुमार अकेला ने हिंदी के जाने-माने साहित्यकार एवं आलोचक नंदकिशोर नवल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट कि है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष- अनिल कुमार अकेला ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ नंदकिशोर नवल पटना विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रधान अध्यापक रह चुके थे- उनकी दर्जनों पुस्तक में कविता की मुक्ति, हिंदी आलोचना का विकास , शताब्दी की कविताएं ,समकालीन काव्य यात्रा , कविता के आर -पार आदि प्रमुख है, उन्होंने निराला रचना वाली (आठ खंडों में) और दिनकर रचना वाली का संपादन भी किया था।

उनके निधन से हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की जीर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।

Other Important News