December 4, 2024

ख़बरे टीवी – नालन्दा मे कामरेड चारू मजुमदार की 48 वीं शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर माले नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया, जनआक्रोश को दिशा दे कर, भाजपा जदयू की सरकार को धूल चटाया जाएगा.

नालन्दा मे कामरेड चारू मजुमदार की 48 वीं शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर माले नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया, जनआक्रोश को दिशा दे कर, भाजपा जदयू की सरकार को धूल चटाया जाएगा.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 28जुलाई2020 भाकपा माले जिला कार्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ, नालन्दा मे कामरेड चारू मजुमदार की 48 वीं शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय कमिटी की ओर से जारी संकल्प पत्र पढ़ा गया. जिला कमिटी सदस्य पाल बिहारी लाल, नवल किशोर, रामदेव चौधरी, किशोर साव, सुभाष शर्मा, शिवकुमार प्रसाद, जगदीश दास, अर्जुन साल आदि शामिल हुए. इस अवसर पर माले नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया.

कोरोना के अवसर पर जनता को सहुलियत देने के बदले कारपोरेटरों के हवाले सारे संसाधन किए जा रहे हैं. जनआक्रोश को दिशा दे कर, भाजपा जदयू की सरकार को धूल चटाया जाएगा _पाल बिहारी लाल