ख़बरे टीवी – अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित महाविहार पेट्रोल पंप के समीप क्लासिक इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा सेंटर का उद्घाटन राजगीर विधानसभा क्षेत्र सीपीआई समर्थित महागठबंधन के भावी उम्मीदवार डॉ अमित कुमार पासवान ने की, डॉ पासवान ने कहा कि ई-रिक्शा प्रदूषण मुक्त है इसके परिचालन के लिए बिहार सरकार और भारत सरकार को आगे आने की आवश्यकता है.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित महाविहार पेट्रोल पंप के समीप क्लासिक इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा सेंटर का उद्घाटन राजगीर विधानसभा क्षेत्र सीपीआई समर्थित महागठबंधन के भावी उम्मीदवार डॉ अमित कुमार पासवान ने की, डॉ पासवान ने कहा कि ई-रिक्शा प्रदूषण मुक्त है इसके परिचालन के लिए बिहार सरकार और भारत सरकार को आगे आने की आवश्यकता है.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित महाविहार पेट्रोल पंप के समीप क्लासिक इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा सेंटर का उद्घाटन राजगीर विधानसभा क्षेत्र सीपीआई समर्थित महागठबंधन के भावी उम्मीदवार डॉ अमित कुमार पासवान ने की, मौके पर डॉ पासवान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक कारणों से कहीं आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए ई-रिक्शा परिचालन एक बेहतर विकल्प है डॉ पासवान ने कहा कि ई-रिक्शा प्रदूषण मुक्त है,
इसके परिचालन के लिए बिहार सरकार और भारत सरकार को आगे आने की आवश्यकता है गरीब ,शिक्षित ,बेरोजगारों को ई रिक्शा पर सब्सिडी देकर बेरोजगारों को रोजगार देने की जरूरत है इस अवसर पर नीलम ई रिक्शा के सेल्स मैनेजर राजेश कुमार, राजेंद्र पासवान, सत्येंद्र पासवान , लोक गायक भैया अजीत, सिलाव भाकपा अंचल सचिव प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, पकज कुमार आदि लोग मौजूद थे