October 19, 2024

ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ , नालन्दा आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम, लगता है, शाहीन बाग आंदोलन की ही तर्ज पर यह देश के किसानों का दूसरा शाहीन बाग बनने वाला……

 बिहारशरीफ , नालन्दा आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम, लगता है, शाहीन बाग आंदोलन की ही तर्ज पर यह देश के किसानों का दूसरा शाहीन बाग बनने वाला है ।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा भाकपा (माले की केंद्रीय कमिटी ने आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। 3 कृषि बिलों और बिजली कानून2020 की वापसी के लिए किसान आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। एक ओर किसानों की दुश्मन मोदी सरकार व कारपोरेट घराने हैं, तो दूसरी ओर किसान व उनके समर्थन में देश की जनता है, लगता है, शाहीन बाग आंदोलन की ही तर्ज पर यह देश के किसानों का दूसरा शाहीन बाग बनने वाला है ।

आज बिहारशरीफ में भाकपा माले जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज से निकलकर पोस्ट आफिस, भरावपर , होते हुए हास्पीटल मोड़ पर पहुँच कर सभा की गई । विरोध सभा में भाकपा माले जिला कमीटि सदस्य पाल बिहारी लाल , मकसूदन शर्मा , सुनील कुमार ‘ इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इकबालू जफर , इंसाफ मंच के जिला संयोजक एडवोकेट रसरफराज अहमद खान, भाकपा माले नेता रामदेव चौधरी, विनोद रजक, जगदीश दास , किशोर साव, रामप्रीत केवट, एपवा नेत्री गिरिजा देवी , बच्चु प्रसाद, अक्षय लाल तांती , मों oचांद, मो ० अब्दुल्ला , मो ० नसीरूद्दीन ,मो ० सरताजुल हक , असगर भारती , मो परवेज , खुर्शीद शामिल आदि ‘

Other Important News