October 19, 2024

ख़बरे टीवी – स्पीड ट्रायल के तहत विना मास्क लगाए लोगों एवं दुकान में भीड़ लगाने पर बिहार शरीफ एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने की करवाई.

स्पीड ट्रायल के तहत विना मास्क लगाए लोगों एवं दुकान में भीड़ लगाने पर बिहार शरीफ एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने की करवाई.

रंजीत कुमार, ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा जिला अधिकारी के द्वारा जिला में कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिले में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले नागरिकों पर फाइन का प्रावधान रखा गया है, जिसका अनुपालन जिला प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है, आज इसी कड़ी में बिहार शरीफ अनुमंडलधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल के द्वारा स्थानीय शहीद हरदेव चौक पर मास्क चेकिंग अभियान के तहत बिना मास्क लगाए लोगों को ₹50 का फाइन कर दो मास्क दिया गया.

इस मौके पर अनुमंडलधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में बढ़ते कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए, जिला प्रशासन के द्वारा स्पीड ट्रायल के तहत पूरे नालंदा जिला में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो व्यक्ति या दुकानदार बिना मास्क के कार्य करेंगे उन्हें फाइन के अलावे उनकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा, दुकानदार वैसे व्यक्ति को किसी भी प्रकार का सामान ना दे जो बिना मास्क लगाए उनके दुकान पर खरीदारी करने पहुंचे हैं, मास्क लगाकर ही लोग बाजारों में या सार्वजनिक स्थलों पर निकले ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से आप खुद भी बचे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं.

Other Important News