November 23, 2024

ख़बरे टीवी – पंचायत क्वारंटाइन सेंटर का बुरा हाल, लोगों को मुड़ी खाकर ही रहना पड़ रहा है, लोग सोशल डिस्टेंस को भुलाकर दरी पर ही सोने को मजबूर

पंचायत क्वारंटाइन सेंटर का बुरा हाल, लोगों को मुड़ी खाकर ही रहना पड़ रहा है, लोग सोशल डिस्टेंस को भुलाकर दरी पर ही सोने को मजबूर

रंजीत कुमार, बिहार शरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर मैं रह रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो जिस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, परंतु पंचायत क्वारंटाइन सेंटर का हाल बुरा है, सिलाव प्रखंड स्थित करियाना पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे, लोगों को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ मुड़ी देखकर अपने पल्ला झाड़ रहे हैं, आपको बता दें, कि करियाना मध्य विद्यालय में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के साथ – साथ उनके बच्चे भी शामिल है, उन बच्चों को भी सिर्फ मुड़ी खाकर ही रहना पड़ रहा है,

लोग सोशल डिस्टेंस को भुलाकर दरी पर ही सोने को मजबूर हैं, आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य के क्वारंटाइन सेंटर का खुद मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखा जा रहा है| ताकि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, परंतु पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण हास्य पर है, पंचायत प्रतिनिधियों के कारण क्वारंटाइन सेंटर मे रहे इन श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ,है खबर लिखे जाने तक प्रखंड पदाधिकारियों ने भी इन लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचे|

Other Important News