December 9, 2024

ख़बरे टीवी – अस्थावॉ विधायक डॉ जितेंद्र कुमार सरमेरा प्रखंड के विभिन्न गांव में हादसे के बाद मृतक के परिवार जन को सांत्वना देने पहुंचे और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिया. 

अस्थावॉ विधायक डॉ जितेंद्र कुमार सरमेरा प्रखंड के विभिन्न गांव में हादसे के बाद मृतक के परिवार जन को सांत्वना देने पहुंचे और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिया. 

 रंजीत कुमार, ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – सरमेरा प्रखंड के विभिन्न ने गांव में हुए हादसे में मृत्यु के बाद अस्थावॉ विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने प्रखंड के प्यारेपुर नयागढ़ इसुआ मीरनगर गोपालबाद गौशनगर आदि विभिन्न गांवों का दौरा कर मातमपुर्सी करने पहुँचें, जहां उन्होंने इसुआ गांव में नहर में डूबने से के 9 वर्षीय स्कीदर चौहान के घर पहुंच कर उनके परिवार को सांत्वना दी, तथा मुख्यमंत्री आपदा कोष से दी जाने वाली राशि को अभिलंब अंचलाधिकारी को देने की अपील की, वही गोपालबाद में सड़क हादसे में हुए चंदन कुमार की मृत्यु हो गई, जिसे स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार उनके घर पहुंचे और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिया, वहीं ग्रामीणों के मांग पर सड़क पर डिवाइडर देने के लिए अनुमंडल अधिकारी से अनुरोध किया गया, इस मौके पर कई समाजसेवी मौजूद थे.

Other Important News