December 6, 2024

ख़बरे टीवी – मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम ,नूरसराय में पानी भरे गढ्ढे से युवक का शव बरामद.

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम ,नूरसराय में पानी भरे गढ्ढे से युवक का शव बरामद.

अनीशा सिन्हा, नूरसराय ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  नूरसराय थानाक्षेत्र के गोविंदपुर बेलदरिया गांव के खंधा में पानी भरे गढ्ढा से मंगलवार को थाना पुलिस ने एक 35 वर्षीय युवक का शव को बरामद किया। शव होने की सूचना पाकर शव को देखने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। शव की पहचान गांव के ही भीम वली चौहान के रूप में किया गया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पहुंच कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के भाई मुकेश कुमार ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मृतक सोमवार से लापता था। आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि पानी में डूबने से भाई की मौत हो गया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।