November 23, 2024

ख़बरे टीवी – आम जन तथा दुकानदारों को ऊर्जा बचत के साथ साथ पानी की बेतहाशा बर्बादी रोकने हेतु आगे आने की अपील, बिजली-पानी की बर्बादी रोकने पर बल, अधिकारियों से मिला समाजसेवियों का शिष्टमंडल.

आम जन तथा दुकानदारों को ऊर्जा बचत के साथ साथ पानी की बेतहाशा बर्बादी रोकने हेतु आगे आने की अपील, बिजली-पानी की बर्बादी रोकने पर बल, अधिकारियों से मिला समाजसेवियों का शिष्टमंडल.


उपभोक्ताओं एवं आमजन को भी किया गया जागरुक.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालन्दा ) शहर के मुख्य मार्ग समेत सभी छोटी बड़ी गलियों में जारी बिजली एवं नल जल के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर समाजसेवियों ने न केवल जागरुकता अभियान चलाया बल्कि सम्बंधित अधिकारी से मिलकर शीघ्र विभागीय पहल करने की भी माँग की. बुधवार को समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, सौरव कुमार, राकेश कुमार, राज कुमार शशि, गणेश गुप्ता आदि ने नगर में घूमकर दिन रात लगातार जलते रहने वाले बिजली पोल पर लगे स्ट्रीट लाइट का जायज़ा लिया तथा आसपास के उपभोक्ताओं ,

आम जन तथा दुकानदारों को ऊर्जा बचत के साथ साथ पानी की बेतहाशा बर्बादी रोकने हेतु आगे आने की अपील की. इस दौरान बिजली एसडीओ प्रदीप गुप्ता एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी श्री मानव एवं अन्य ने कहा कि अविलंब सभी स्ट्रीट लाइट के नियमित मेंटेनेन्स की प्रक्रिया शुरू करवाई जाए ताकि उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिल सके और दुरुपयोग भी न हो पाए. इसी प्रकार ज्ञापन में पानी की बर्बादी रोकने सम्बंधी विभागीय पहल करने का अनुरोध किया गया है.