November 23, 2024

ख़बरे टीवी – शिक्षकों की बुलंद अभिव्यक्ति के महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर और शिक्षकों की स्वीकार्यता को मजबूती के साथ अपरिहार्य बनाए रखने वाले केदारनाथ पाण्डेय की लगातार चौथी जीत नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों,सभी कोटी के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों की जीत

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सह संयोजक आलोक आजाद ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों के हिमायती तथा शिक्षकों के उत्थान के लिए लगातार संघर्षरत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पाण्डेय को जीत की बधाई दी ।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  आलोक ने कहा की शिक्षकों की बुलंद अभिव्यक्ति के महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर और शिक्षकों की स्वीकार्यता को मजबूती के साथ अपरिहार्य बनाए रखने वाले केदारनाथ पाण्डेय की लगातार चौथी जीत नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों,सभी कोटी के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों की जीत है। केदारनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में हीं नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों ने वेतनमान की प्राप्ति की थी।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ पाण्डेय की जीत से नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के समान काम समान वेतन लेवल 7 तथा लेवल 8, पंचायती राज से अलग करने,इपीएफ कटौती में सुधार,ईएल को 300 दिन करवाने समेत सभी समस्याओं तथा वित्तरहित शिक्षकों,मदरसा शिक्षकों, संस्कृत शिक्षकों, कालेज शिक्षकों एवं अन्य शिक्षकों के समस्याओं की समाप्ति के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने समस्त शिक्षक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष मित्रों तथा सभी साथियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने मत का प्रयोग केदारनाथ पाण्डेय को जीताने तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को मजबूत बनाने में दिया है साथ हीं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह तथा दरभंगा से विधान पार्षद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी बधाई दिया।

आलोक ने कहा की हमें पूर्ण उम्मीद है कि केदारनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सदन में शिक्षकों की आवाज पुनः मजबूती के साथ रखेंगे तथा शिक्षकों की समस्यायों के निदान का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

केदारनाथ पाण्डेय की लगातार चौथी जीत पर बिहार पुस्तकालयाध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिपक सिन्हा, शंभू कुमार, मिथिलेश ठाकुर, अनिल पंडित, संतोष कुमार, कृष्णा कुमार समेत अन्य शिक्षक तथा पुस्तकालयाध्यक्षों समेत अन्य ने मिलकर बधाई दिया।