October 19, 2024

ख़बरे टीवी – देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार जनसंवाद की अभूतपूर्व सफलता के बाद आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन व नालंदा के पूर्व जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर ने..

देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार जनसंवाद की अभूतपूर्व सफलता के बाद आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन व नालंदा के पूर्व जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर ने आज प्रेसवार्ता के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े आंकड़े मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया।

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – इस अवसर पर राजीव रंजन ने कहा रविवार को डिजिटल माध्यमों के जरिये आयोजित हुए माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार जनसंवाद ने किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के सफलता के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए . रामायण सीरियल के समय की तरह इस कार्यक्रम के प्रसारण के समय कि तरह नालंदा की सड़कें सुनी हो गयी थी. इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश उमड़ रहा था और कार्यक्रम के समय तो लग रहा था, कि मानो कोई तूफान सा गुजर रहा हो. प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक फेसबुक, यूट्यूब और अन्य माध्यमों के जरिए पूरे नालंदा से तकरीबन 4.5 लाख से अधिक लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनें,

जो हमारी उम्मीद से भी अधिक था. हमारे पहले के अनुमान के मुताबिक नालंदा से दर्शकों की संख्या 1.5 लाख के आसपास रहने वाली थी, लेकिन ज्ञान की इस पावन धरती और नालंदा वासियों की जागरूकता ने सारे कयासों को ध्वस्त करते हुए एक नया इतिहास बना दिया. इस सफलता के लिए तमाम नालंदा वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई.” इस अवसर पर आंकड़े देते हुए रंजन ने कहा कार्यक्रम के बाद प्राप्त जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उनके मुताबिक पूरे देश भर से मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि विभिन्न माध्यमों इस कार्यक्रम को देखने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के आस-पास थी, वहीं बिहार में फेसबुक के जरिए 11 लाख से अधिक, फेसबुक के माध्यम से 1.45 लाख से ज्यादा व ट्विटर के जरिए 50 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए थे.

इसके अलावे प्रदेश के हजारों बूथों व शक्तिकेंद्रों पर टीवी स्क्रीन के जरिये आम लोगों को इससे जोड़ा गया. जिसके बाद कुल दर्शकों की संख्या तकरीबन 39 लाख तक पहुँच चुकी थी. डिजिटल माध्यमों पर होने के कारण लोग अभी भी इस प्रसारण को देख पार रहे हैं, जिससे दर्शकों की संख्या लगातार बढती जा रही है. अकेले फेसबुक पर ही दर्शकों की संख्या फ़िलहाल 39 लाख से अधिक हो चुकी है.”


इस मौके पर ई. रविशंकर ने कहा गृहमंत्री अमित शाह डिजिटल सभा को मिली यह अभूतपूर्व सफलता नालंदा वासियों के मन में बसे प्रधानमन्त्री मोदी जी व अमित शाह जी के प्रति प्रेम और विश्वास को दिखलाता है. वास्तव में पिछले 6 वर्षों में प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कामों ने लोगों के मन में एक नई आशा का संचार किया है. इसके अलावा कोरोना संकट के दौरान किये गये कार्यों ने लोगों के विश्वास को और पुख्ता करने का काम किया है. आने वाले समय में ऐसी और डिजिटल सभाएं होंगी जिससे पार्टी की नीतियां और बिहार के लिए विजन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकेगा ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश कुमार,  राजेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी सैयद अरशद करीम , ई प्रेम सागर  आदि उपस्थित रहे.

Other Important News