ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की कई योजनाएं चलाई जा रही, आज उसी के तहत नालंदा महिला कॉलेज को स्मार्ट कॉलेज बनाने की कवायद शुरू नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की कई योजनाएं चलाई जा रही, आज उसी के तहत नालंदा महिला कॉलेज को स्मार्ट कॉलेज बनाने की कवायद शुरू नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की कई योजनाएं चलाई जा रही, आज उसी के तहत नगर आयुक्त अंशुमन अग्रवाल के द्वारा नालंदा महिला कॉलेज का प्राथमिक सर्वे करने अपने पूरे टीम के साथ पहुंचे जहां उन्होंने कॉलेज के जर्जर भवन, ई लाइब्रेरी, लाइट, गार्डन, साइकिल स्टैंड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया की ईबीडीबी एरिया में आने वाले प्राथमिक विद्यालय कॉलेजों का जीर्णोद्धार का प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है, जिसके तहत नालंदा महिला कॉलेज का सर्वे कर यहां की खामियों को ठीक किया जाएगा, ताकि जो छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, उन्हें और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, वही महिला कॉलेज प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर आयुक्त एवं उनकी टीम के द्वारा आज कॉलेज का सर्वे किया गया है, ताकि इस महिला कॉलेज को स्मार्ट महिला कॉलेज बनाया जा सके,
उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के द्वारा कॉलेज के मेन गेट के समीप साइकिल स्टैंड, कॉलेज गार्डन का सौंदर्य करण, स्टेज एवं जर्जर पुरानी भवन दुरुस्त एवं निर्माण किया जाएगा, पूरे कॉलेज परिसर में लाइट लगाई जाएगी एवं कॉलेज लाइब्रेरी को ई लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा, इस कॉलेज के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण से यहां की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में बेहतर माहौल व सुविधाएं मिल सकेगा और यहां की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे मुकाम हासिल करेगी, इस मौके पर मुकेश मल्होत्रा, केदार पात्रा, मृत्युंजय कुमार, आशीष ज्ञाना, सिद्धांत कुमार के अलावे नालंदा महिला कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मचारी मौजूद थे.