November 24, 2024

ख़बरे टीवी – कार्यकारी अध्यक्षों प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति कोरोना से हमारे देश की हो गई है, इसका सारा उत्तरदायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने ऊपर लेना चाहिए.

कार्यकारी अध्यक्षों प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति कोरोना से हमारे देश की हो गई है, इसका सारा उत्तरदायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने ऊपर लेना चाहिए.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  दिनांक 6 जुलाई 2020 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अजय कपूर जी के साथ-साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा जी एवं चारों कार्यकारी अध्यक्ष के साथ सभी जिला अध्यक्षों का वर्चुअल मीटिंग किया गया, वर्चुअल बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्षों प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्षों प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति कोरोना से हमारे देश की हो गई है, इसका सारा उत्तरदायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने ऊपर लेना चाहिए,

कोरोना को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं प्रधानमंत्री जी का पूरा पूरा हाथ है, उन्होंने कहा की मैंने 12 फरवरी को ही सदन में आगाह किया था, कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है, इसकी रोकथाम के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट को बंद कर दिया जाए, साथ ही संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन उन्होंने हमारी बातों पर ध्यान नहीं देकर ट्रंप के स्वागत के लिए कोरोना काल में ही वृहद कार्यक्रम कराए, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी इसी के चलते बंद नहीं किया गया, आज उस आपदा को पूरा देश झेल रहा है, राहुल गांधी ने कहा अभी जो समय बीत रहा है,

इससे बहुत ही खराब समय हमारे देश के लिए आनेवाला है, आने वाले महीनों में कोरोना से बर्बादी तो होगी ही उससे भी ज्यादा बर्बादी 6 महीनों के बाद देखने को मिलेगी आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर हमारे देश के आर्थिक ढांचे संरचना को तोड़ कर रख दिया है, सभी लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन इसका दुष्परिणाम बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा, जब व्यवसाई वर्ग तबाह हो जाएंगे करोड़ों युवा नौकरी और रोजगार के चक्कर में दर-दर की ठोकरें खाने लगेंगे, वर्तमान की सरकार ने 15 से 20 अरबपतियों के लाखों करोड़ रुपए बैंक के कर्जे से लेकर सरकारी टैक्स माफ किया गया, जबकि होना कुछ और चाहिए था, हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को 60% छोटे व्यवसाई छोटे रोजगार करने वाले और मेहनत मजदूरी करने वाले वर्ग मिलकर चलाते हैं, असल में टैक्स देने वाले तो छोटे व्यवसाई ही होते हैं, बड़े बड़े उद्यमियों का एवं कारपोरेट घरानों को तो सरकार सब्सिडी देने में ही और उनकी कर्जमाफी करने में ही लगी रहती है, राहुल गांधी ने उन दिनों की याद कराते हुए कहा कि मोदी जी ने का था कि 22 दिन में ही हम कोरोना की जंग लड़ाई जीत जाएंगे, कहां गया उनका कहा हुआ शब्द, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम हिंदुस्तान को बचाने एवं कमजोर लोगों को मदद करने की मनसा सदा रखती है,

उनकी रक्षा करने का कर्तव्य कांग्रेसियों का है, लेकिन ठीक इसके विपरीत आर एस एस और भाजपा के लोग आप अगर उनसे बात करेंगे तो, उसी से आपको समझ में आ जाएगा, कि उनकी मानसिकता क्या है, कांग्रेस पार्टी के लोग प्यार एवं दया भाव से बात करते मिलेंगे जबकि भाजपा और आरएसएस के लोग एक सुर से नफरत की बात करेंगे नफरत से देश नहीं चलता है, प्रेम से ही देश चलता है, उन्होंने गलवान घाटी में हताहत हुए, अपने सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, यह कैसे हो गया कि हमारे देश के अंदर घुस कर चीन के सैनिक हमारे सैनिकों की हत्या कर दी और उसके बाद भी प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिया गया, वक्तव्य कि कोई हमारे देश के अंदर घुसा ही नहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह जी पर आरोप लगाते हुए कहा की, बलवान घाटी पूरी तरह से पहाड़ी क्षेत्र है, वहां पर लड़ने के लिए बिहार रेजिमेंट को कैसे भेजा गया, जबकि उस जगह पर स्पेशल ट्रेनिंग किए हुए स्पेशल रेजीमेंट या किसी और रेजीमेंट को लगाना चाहिए था,

लेकिन जान बूझकर बिहार चुनाव के चलते इन लोगों ने अपने जवानों की हत्या करवाई और ऊपर से बिहारियों की पीठ थपथपाने में लगे हैं, उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी की ओर भी इशारा करते हुए कहा की सुशासन कि सरकार की ढोल पीटने वाले विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री जी का आज बोली बंद क्यों हो गया, आज बिहार पूरी तरह से कोरोना और बाढ़ की चपेट में घिर गया है, कई सड़कें पुल पुलिया ध्वस्त हो गई है, कहां गया विकास का माप और पैमाना उन पुल बनाने वाले इंजीनियर और ठेकेदारों पर मुकदमा क्यों नहीं की गई, आज वह बिहार के व्यवसायियों एवं बिहारी कामगारों के बारे में क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं, केंद्र में उनकी सरकार है, आर्थिक मदद नहीं मिल रहा तो जनता के बीच क्यों नहीं बता रहे हैं, कि नहीं मिल रहा, किस बात का डर है, यह उन्हें बताना चाहिए । उसके बाद प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी साथ ही सभी जिला अध्यक्षों से भी राय ली गई,

नालंदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अपनी बारी में बताया की, नालंदा के साथ-साथ पूरे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, आधे से अधिक अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है, ऊपर से सत्ताधारी दल के लोग वर्चुअल मीटिंग पर मीटिंग करने में व्यस्त हैं, उन्होंने कहा कि इस कोरोना कॉल की आपदा एवं बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए चुनाव आयोग को चुनाव आगे बढ़ाना चाहिए, इस विपदा की घड़ी में हम सभी जनता के साथ खड़े हैं, हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि, पहले जनता का ध्यान देकर उन्हें बचाना चाहिए, जनता रहेगी तभी जनप्रतिनिधि और सरकार का भी काम है, जब जनता ही नहीं बचेगी , जिस हाल में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे माहौल में चुनाव के विषय में सोचना भी पाप है, फिर भी कांग्रेश पार्टी को भी अभी से ही सीटों का निर्णय करके चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उनके अपने अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिए भेज देना चाहिए, इस वर्चुअल संवाद में नालंदा जिला कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष मीडिया सेल के अध्यक्ष युवा अध्यक्ष एवं महिला सेल की अध्यक्षा भी मौजूद थी.

Other Important News