October 19, 2024

ख़बरे टीवी – जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई.

जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  आज नालंदा जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्रीय प्रभारी मनीष सिंह, भाजयुमो नालंदा जिला प्रभारी विकास सिंह एवं सुधीर सिंह, महामंत्री आर्यन गुप्ता तथा युवा मोर्चा नालंदा के अन्य पदाधिकारी गण शामिल हुए l
जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि नालंदा जिला में भाजपा युवा मोर्चा को आगामी विधानसभा के होने वाले डिजिटल चुनाव के मद्देनजर मंडल एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग मंडल का प्रभार सौंपा गया है, जिस की सूची निम्न है …

1. मोहन कुमार -कतरीसराय, सिलाव ग्रामीण एवं नगर
2. गोपाल कुमार-रहुई और गिरियक
3. वरुण कुमार-खुदागंज, इस्लामपुर ग्रामीण और नगर
4. राजेश कुमार-नूरसराय उत्तरी, नूरसराय दक्षिणी और थरथरी
5. पुष्पराज सिंह राजपूत- बिहार शरीफ पश्चिमी, बिहार शरीफ पूर्वी और मोरातलाव
6. चंदन कुशवाहा- बिंद और सरमेरा
7. कृष्णकांत कश्यप- एकंगर सराय पूर्वी और एकंगर सराय पश्चिमी
8. क्षत्रिय अरीमदन सिंह- हरनौत पूर्वी हरनौत पश्चिमी और चंडी
9. रविंद्र कुमार यादव-अस्थामा उत्तरी एवं अस्थमा दक्षिणी
10. अभिषेक कुमार पांडे- नगरनौसा एवं करायपरशुराय
11. पंकज कुमार- राजगीर ग्रामीण, राजगीर नगर एवं वेन
12. अभिषेक बिट्टू-बिहार शरीफ उत्तरी एवं बिहार शरीफ दक्षिण
13. राहुल कुमार-हिलसा नगर हिलसा ग्रामीण एवं परवलपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया।

साथ ही जिले के नवनियुक्त सभी मंडल प्रभारियों को भाजयुमो जिला अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिया गया कि, क्रोना संक्रमण से बचाव करते हुए अपने अपने प्रभार क्षेत्र में अभिलंब मंडल अध्यक्ष एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल या फिर सोशल एप के माध्यम से लगातार संवाद कर, आगामी होनेवाले डिजिटल विधानसभा चुनाव की तैयारी करें एवं प्रधानमंत्री एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें.

Other Important News