October 18, 2024

ख़बरे टीवी – कुल 41 आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया आवेदन के सुनवाई करते हुए बिहार शरीफ अंचलाधिकारी एवं बिहार थाना अध्यक्ष के द्वारा दोनों पक्षों दलील सुनी गई, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा लगाया गया जनता दरबार दर्जनों मामलों का हुआ ऑनस्पॉट निपटारा,

कुल 41 आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया आवेदन के सुनवाई करते हुए बिहार शरीफ अंचलाधिकारी एवं बिहार थाना अध्यक्ष के द्वारा दोनों पक्षों दलील सुनी गई, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा लगाया गया जनता दरबार दर्जनों मामलों का हुआ ऑनस्पॉट निपटारा,

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहार थाना परिसर में जमीनी विवाद निपटारा को लेकर अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा जनता दरबार लगाया गया जनता दरबार के दौरान दर्जनों मामलों का सुनवाई की गई एवं कुछ मामलों का ऑन स्पोर्ट्स निष्पादन किया गया ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा भूमि संबंधित कई अध्यादेश लाया गया प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के द्वारा थानों में जनता दरबार लगाकर मामलों का निष्पादन किया जाता है जनता दरबार में लाए गए जमीनी समस्याओं झींग नगर बंसीलाल के वंशज के जमीन के आपसी विवाद का वाद लाया गया जिसका अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा भौतिक सत्यापन को लेकर स्थल निरीक्षण रविवार को किया जाएगा पक्षकारों के द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन का अपर समाहर्ता के न्यायालय में मामला विचाराधीन है जबकि दूसरा मामला शालूगंज मे एक पक्ष के द्वारा गली को मालिकाना हक जता रहे है जबकि पक्षकारों ने बताया कि उक्त गली सार्वजनिक है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है वह तीसरा मामला महल पर स्थित संस्कृत गली के सुनीता देवी पति सरवन पंडित एवं द्वितीय पक्ष रंजू कुमारी का है,

द्वितीय पक्ष के द्वारा बताया गया कि सुनीता देवी की मकान की कीमत करीब दो वर्ष पूर्व 15 लाख 50 हजार में तय किया गया था जिसमें लगभग 12 लाख रुपए प्रथम पक्ष सुनीता देवी पति श्रवण पंडित एवं अन्य को दिया जा चुका है फिर भी रजिस्ट्री नहीं किया जा रहा जिसकी सुनवाई पिछले शनिवार को की गई थी प्रथम पक्ष को 1 सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री करने का आदेश दिया गया था जबकि 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं किया गया जिसे द्वितीय पक्ष के द्वारा आवेदन देने को कहा गया है ताकि प्रथम पक्ष पर गबन का मामला दर्ज किया जा सके कुल 41 आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया आवेदन के सुनवाई करते हुए बिहार शरीफ अंचलाधिकारी एवं बिहार थाना अध्यक्ष के द्वारा दोनों पक्षों दलील सुनी गई जिसमें कुल 21 मामलों का सुनवाई किया गया जिसमें कुल 8 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 4 मामलों को भौतिक सत्यापन को लेकर लंबित रखा गया जनता दरबार के दौरान राजस्व कर्मचारी मौजूद थे

Other Important News