November 23, 2024

ख़बरे टीवी – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया गया – AIKSSC

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया गया – AIKSSC.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – भाकपा माले जिला कार्यालय, कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ , नालन्दा में कई किसान संगठनों के नेता जुटे और लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए । भाकपा माले के जिला कार्यालय गेट पर खड़ा होकर लोगो ने देशव्यापी विरोध दिवस मनाया ।
इस मौके पर किसान नेताओं ने देशभर में लॉकडाउन के कारण मारे गए प्रवासी मजदूरों व भूख से मरे गरीबों को 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दिया ।

प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कर्जो की माफ़ी , खेती के लिए नए कर्ज जारी करने , फसलों को सी -2 जोड़कर डेढ़ गुना सरकारी कीमत पर सरकारी खरीद सुनिश्चित करने और फसलों में दूध , सब्जी , फलों जैसे कृषि उत्पादों को शामिल करने , लागत का दाम घटाने , डीजल का कीमत 22 रुपये जहाज के पेट्रोल के बराबर करने , बिजली बिल , ट्यूबबेल के बिल माफ करने , बीज कीटनाशक दवा के दाम 50% कम करने , सभी बटाईदारों का पंजीकरण कर किसानों वाली सारी सुविधा देने पीएम किसान सम्मान की राशि सालाना 18000 करने , गन्ना किसानों का तुरंत भुगतान करने । गरीबो की समुचित देखभाल – सभी लोगो को बैगर कार्ड के 15 किलो आनाज 1 kg दाल , चीनी व तेल प्रति माह उपलब्ध कराओ , मनरेगा के तहत 6 महीना काम एवं मनरेगा के काम को किसानों से जोड़ना , कोरोना संकट से उबरने के लिए हर आदमी को दस हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाए । सारी स्वास्थ्य योजनाओं को चालू करना , प्रवासी मजदूरों की देखभाल सभी ट्रेनों एवं अंतरराष्ट्रीय बसों का परिचालन , सभी छोटे व्यवसायियों , उत्पादन व स्थानीय परिवहन को चालू करना । सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु कानून व मंडी कानून समाप्त करने , ई – नाम , खेत की दहलीज से बड़े व्यापारियों व व्यवसायिक एजेंटों द्वारा फसलें खरीदने , ठेका खेती , निजी भंडारण , शीत भंडारण , खाद्यान प्रंसस्करण और सप्लाई चेन , आदि में कारपोरेट को बढ़ावा देने से बची – खुची स्वतंत्रता भी समाप्त हो जाएगी ।
उपरोक्त माँगो के सम्बंध में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया ।

विरोध – दिवस और किसान धरना में शामिल होने वालों में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक सह जिलाध्यक्ष बिहार राज्य किसान सभा नालन्दा , राजकिशोर प्रसाद , अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल , बिहार राज्य किसान सभा के जिला सचिव सत्येंद्र कृष्णम, गाँव बचाओ मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं चन्द्रशेखर प्रसाद , ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा , ठेलाफुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी , जिलाध्यक्ष किशोर साव , आइसा के नालन्दा संयोजक जयन्त आनन्द, किसान नेता रामप्रीत , फुटपाथ नेता मुन्ना कुमार , अजित कुमार एवं विमल प्रसाद , जगदीश दास शामिल थे ।

Other Important News