ख़बरे टीवी – जिला परिषद अध्यक्षा मीर सिन्हा के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, निविदा कार्य पर रोक लगाना, जिससे जिला पार्षद की आर्थिक क्षति हुई है, कुल 9 आरोप वर्तमान जिला अध्यक्षा पर लगाया गया.
जिला परिषद अध्यक्षा मीर सिन्हा के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, निविदा कार्य पर रोक लगाना, जिससे जिला पार्षद की आर्थिक क्षति हुई है, कुल 9 आरोप वर्तमान जिला अध्यक्षा पर लगाया गया.
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – जिला परिषद अध्यक्ष मीर सिन्हा सिन्हा के क्रिया कलापों से ना खुश होकर पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष तनुजा कुमारी सहित कुल 18 जिला पार्षद सदस्यों जिला परिषद अध्यक्ष मीर सिन्हा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसका लिखित आवेदन उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला पार्षद एवं जिला अधिकारी नालंदा को कुल 18 जिला परिषद सदस्य का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्षा तनुजा कुमारी ने बताया कि वर्तमान जिला परिषद अध्यक्षा मीर सिन्हा के द्वारा बैठक की कार्यवाही काफी विलंब से 2 से 3 महीने बाद कार्रवाई में छेड़छाड़ कर निर्गत करना, माननीय सदस्यों को द्वारा दिए गए एजेंडो के साथ उनके द्वारा छेड़छाड़ किया गया, विभाग के निर्देश प्राप्त है, कि 15 लाख से अधिक की राशि का योजना निविदा से कराया जाए, परंतु इस निर्देश का अवहेलना कर विभागीय कार्य कराने का आदेश दीया जाना तथा निविदा कार्य पर रोक लगाना, जिससे जिला पार्षद की आर्थिक क्षति हुई है, कुल 9 आरोप वर्तमान जिला अध्यक्षा पर लगाया गया.