October 19, 2024

ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक दिलीप कुमार द्वारा नालंदा जिले के कराई परसुराय प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता….

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – स्नातक अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक दिलीप कुमार द्वारा नालंदा जिले के कराई परसुराय प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करायपरशुराय प्रखंड के मंच के संयोजक बैजनाथ प्रसाद के द्वारा किया गया,

बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि आने वाले 2020 के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी निश्चित है, उन्होंने स्नातक मतदाताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि यह चुनाव सारे चुनावों से अलग है, इसमें पढ़े लिखे हुए लोग जो स्नातक होते हैं और जो वोटर बने हैं उन्हीं को इस मतदान में हिस्सा लेना होता है, इस बार इस चुनाव में नौजवान स्नातक वोटरों की संख्या 80 % है, उन्होंने आगे बताते हुए कहाकि इस मंच की स्थापना सिर्फ चुनाव के लिए ही नहीं की गई है, बल्कि स्नातकों के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है, चुनाव का परिणाम कुछ भी हो स्नातक अधिकार मंच स्नातकों की आवाज बन कर सड़क से लेकर सदन तक उनकी आवाज पहुंचाने का काम करेगी दिलीप कुमार ने कहा कि आज तक जितने भी स्नातक क्षेत्र से लड़कर जनप्रतिनिधि सदन में पहुंचे हैं.

उन्होंने कभी भी स्नातकों की बदहाली की चर्चा ना ही सदन मैं और ना ही सड़क पर उनके द्वारा कभी किया गया स्नातक का वोट लेकर वे प्रतिनिधि बन तो जाते हैं, लेकिन स्नातकों को उनके हाल पर छोड़ कर सुख सुविधा में लीन हो जाते हैं, साथ ही पटना स्नातक क्षेत्र की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया पटना स्नातक क्षेत्र मैं जनसंख्या के हिसाब से सबसे अधिक आबादी पिछड़े एवं दलितों की है पूर्व के विधान पार्षद पिछड़ों एवं दलितों का वोट लेकर सिर्फ उन्हें ठगने का काम करते हैं, पूरे क्षेत्र में कहीं भी दलित एवं बैकवर्ड के गांव के साथ-साथ किसी भी अल्पसंख्यक के गांव में स्नातक फंड का कहीं भी कोई योजना दिखता नहीं है, इस बार का चुनाव कई मामलों में विशिष्ट होने वाला है.

क्योंकि नए वोटरों की संख्या के हिसाब से प्रथम बार वोट देने वाले नौजवान वोटरों की संख्या ज्यादा है, वह अपनी बदहाली से पूर्णरूपेण अवगत है, स्नातक अधिकार मंच उनके लिए आवाज उठाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार दिलाने के लिए भी कटिबद्ध है, मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि इस कोरोना आपदा के समय बेरोजगार स्नातकों को भी कुछ ना कुछ भत्ता अवश्य देना चाहिए था. जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं, अंत में स्नातक मतदाताओं को कोरोना के प्रति बचाव की चर्चा भी की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क एवं सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने की विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक समाप्ति का धन्यवाद ज्ञापन सुजीत कुमार के द्वारा किया गया, इस बैठक में समीर कुमार उदय कुशवाहा, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, साहिल राज, अजय पासवान, धर्मवीर कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र भास्कर, सूर्य प्रकाश, सुधीर कुमार के अलावे दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।

 

Other Important News