December 6, 2024

ख़बरे टीवी – सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव में स्नातक अधिकार मंच की ओर से एक बैठक एवं मास्क वितरण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई

सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव में स्नातक अधिकार मंच की ओर से एक बैठक एवं मास्क वितरण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – दिनांक 7 जून 2020 को सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव में स्नातक अधिकार मंच की ओर से एक बैठक एवं मास्क वितरण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई. स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने वहां उपस्थित लोगों को बताया की सबसे जरूरी हम लोगों को कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना है,

इसके तहत हम लोगों को जितना अधिक से अधिक हो सके अपने अपने घरों में ही रहना है, घर में भी परिवार के सदस्यों के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना है, साथ ही अगर बहुत आवश्यक हुआ तो घर से बाहर अगर बाजार जाएं तो भीड़भाड़ से बचें मास्क का उपयोग जरूर करें, बाजारों में किसी भी सामान को छूने से पहले या उसे खरीदने के बाद सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें साथ ही घर आने के बाद अपने वस्त्र को जरूर बदलने एवं उसके साथ साथ घर आने पर साबुन से 2 मिनट तक हाथ एवं पैर की जरूर सफाई करें, कोरोनावायरस से बचाव के साथ-साथ स्नातक विधान पार्षद पटना क्षेत्र के चुनाव की भी चर्चा सरमेरा प्रखंड की ओर से किया गया,

वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में दिलीप कुमार के समर्थन में इस चुनाव में एक एक स्नातकों का वोट दिलाने का वादा किया, बैठक में सरमेरा प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी पंचायतों से आए हुए प्रतिनिधि हिस्सा लिए सरमेरा बड़ी मिसिया जाने के क्रम में रास्ते में पड़ने वाले गोपालबाद गांव में भी स्नातक अधिकार मंच के द्वारा मास्क वितरण किया गया. गोपालबाद में भी उपस्थित लोगों ने इस पंचायत का एक एक मत स्नातक प्रत्याशी दिलीप कुमार को देने का वादा किया,

बताते चलें कि जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है, शुरुआती दौर से ही स्नातक अधिकार मंच के द्वारा पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तीनों जिलों क्रमशः पटना नालंदा एवं नवादा में मास्क सेनीटाइजर एवं साबुन का वितरण किया जाता रहा है. स्नातक अधिकार मंच के संयोजक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज जिस तरह से हमारे मजदूर एवं कामगार भाइयों को लोग प्रवासी अप्रवासी कहने में लगे हुए हैं. वह कहीं से भी प्रवासी अप्रवासी नहीं है, भारतीय संविधान के अनुसार हमें यह अधिकार मिला है कि पूरे देश में हम कहीं भी स्वतंत्र रूप से विचरण कर सकते हैं, साथ ही पूरे देश में कहीं भी जाकर हम रोजगार कर सकते हैं, मजदूरी कर सकते हैं तो हम अपने देश में प्रवासी कैसे हो गए कहीं न कहीं इस शब्द पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि हमें उन कामगारों की सेवा में लगना चाहिए ना कि उन्हें प्रवासी अप्रवासी कहें अब समय आ गया है,

जब सरकार को यह निर्णय लेना है की किस रूप में हमें अपने लोगों को अपने ही राज्य में काम की व्यवस्था करनी है ताकि हमारे कामगार दूसरे राज्यों में पलायन न करें इसके लिए सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा करनी चाहिए, साथ ही इस कोरोनावायरस के समय सरकार के द्वारा चलाए गए राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए भी सर्वदलीय बैठक जिला में प्रखंड में बुलाकर उसका देखने का भार सभी पंचायत प्रतिनिधियों सभी वार्ड पार्षदों एवं सभी दलों के प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों को उसका भार सौंप दें, तब कहीं जाकर सही रूप में सहायता मिल पाएगी, अन्यथा बिचौलिए एवं पदाधिकारी मिलकर सारी सहायता राशि का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं.

इस बैठक में सरमेरा प्रखंड के जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया पति मनोज कुमार, छात्र समागम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो रंजन कुमार, उदय कुशवाहा, पूर्व मुखिया पुरुषोत्तम कुमार, पंचायत समिति महेंद्र रजक, चंद्रमणि प्रसाद, कृष्ण नंदन प्रसाद, राम बिहारी चौहान ,अजीत कुमार, राजकुमार चौहान, कौशलेंद्र कुमार, उदय कुमार, पंचायत समिति मुरारी कुमार, निरंजन कुमार, भीम कुमार, आदित्य कुमार, पिंकू महतो, विपिन पासवान, शिव चंद्र ठाकुर, कमल किशोर कुमार, अविनाश कुमार, अनिल कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्नातक वोटर मौजूद थे।।