December 9, 2024

ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ में भी देशभर के छात्रों – युवाओं के कॉल पर चल रहे बेरोजगारी , निजीकरण,और नई शिक्षा नीति के खिलाफ सभी छात्र – युवा द्वारा 09 बजे 09 मिनट के लिए घर का लाइट बंद कर के मोमबत्ती – दिया टॉर्च जलाया गया…

09 बजे 09 मिनट #रोजगार मांगे इंडिया, बिहारशरीफ में भी देशभर के छात्रों – युवाओं के कॉल पर चल रहे बेरोजगारी , निजीकरण,और नई शिक्षा नीति के खिलाफ सभी छात्र – युवा द्वारा 09 बजे 09 मिनट के लिए घर का लाइट बंद कर के मोमबत्ती – दिया टॉर्च जलाया गया ।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – 9 सितंबर 2020 , बिहारशरीफ में भी विभिन्न मोहल्लों में देशभर में छात्रों – युवाओं के कॉल पर चल रहे बेरोजगारी , निजीकरण,और नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र -युवाओं द्वारा 9 बजे 9 मिनट के लिए घर का लाइट बंद कर के मोमबत्ती -दिया टॉर्च जलाया गया ।

 


इस मौके पर छात्र -युवाओं ने

निम्न नारे भी लगाए ।

निजीकरण पर रोक लगाओ .

रेलवे का निजिकरण पर रोक लगाओ ।
सभी खत्म काइये गए पदों को पुनः बहाल करो ।
मुद्दा मत भटकाओ 45 वर्षो में देश मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों मोदी सरकार जवाब दो ।

रोजगार दो ! नहीं तो नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो ।

आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनंद , इनौस के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी , सुभाष कुमार , राहुल कुमार , अर्णव कुमार , विक्की चौधरी , विक्की चौधरी ,रोहन चौधरी, रत्नेश चौधरी , रोहताश चौधरी , आशा देवी , कुसुम देवी, कुमारी डे पेंटी व अन्य शामिल हुए ।

Other Important News