October 19, 2024

ख़बरें टी वी : पुरैनी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुरू….. शेयर करे खबरों को

पुरैनी पंचायत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुरू हुआ….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वसंत कुमार की रिपोर्ट :  गिरियक प्रखंड झेत्र के पुरैनी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका उद्घाटन गिरियक प्रखंड के बीडीओ निर्मल कुमार ने किया।

 

 

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ्य जीवन जीने की सलाह देते हुए कहा कि पुरैनी पंचायत में ठोस – तरल कचरा प्रबंधन परियोजना पर काम शुरू हो गया है। इस योजना के लिए हर घर में दो डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है। जिस कचरा को घर – घर से एकत्र करने के लिए तीन पहिए रिक्शा के साथ दो लोगों को नियुक्त किया गया है, 

 

 

साथ ही एकत्र कचरा को एसएलडब्लूआरएम सेंटर पर लाने के लिए पंचायत स्तर पर एक गाड़ी उपलब्ध करायी गई है। वहीं पुरैनी पंचायत के मुखिया चिंटू देवी ने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना के शुरुआत होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आने की उम्मीद है। गांव साफ-सुथरा होगा। गलियों व नालियों में गंदा पानी जमा नहीं होगा।

 

 

इसी प्रकार गलनशील व अगलनशील कचरे का उचित निपटारा होगा । इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार, पुरैनी पंचायत के उप मुखिया पुष्पा देवी , सरपंच संगीता देवी, पंचायत समिति सदस्य त्रिभुवन पासवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Other Important News