September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा के लाल को नागपुर में किया गया महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित……..जानिए पूरी खबर

नालन्दा के लाल को नागपुर में किया गया महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित
सम्मानित होने पर ज़िले के दर्जनों समाजसेवियों ने दी बधाई 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट –   हिलसा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डा. आशुतोष कुमार मानव को बीती शाम महाराष्ट्र के नागपुर स्थित सर्वोदय आश्रम के सभागार में राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया . महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था समेत आधा दर्जन अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में देश भर के कोने – कोने से आए सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया .

 

 

इस मौक़े पर मुख्य आयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल अमित पाटिल एवं आयुक्त निशा नागरारे, डा. रोहित माँडेवार समेत नागपुर के कई पदाधिकारियों ने डा. मानव द्वारा बीते तीन दशक तक किए गए सामाजिक उत्प्रेरक कार्यों को देश के संगठनों के लिए अनुकरणीय बताया तथा दिल से सराहना की . लोगों ने संयुक्त रूप से डा. आशुतोष कुमार मानव को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . इधर ज़िलेवासियों में सम्मान को लेकर ख़ुशी व्याप्त है . विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में बिहार और ख़ासकर नालंदा का नाम गौरव के साथ लिया जाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है .

 

 

समाजसेवी डा. मानव लगातार जन सेवा जैसे पुनीत कार्य से जुड़कर ज़िलेवासियों का गौरव बढ़ा रहे हैं . सम्मान मिलने पर श्री मानव को बधाई देने वालों का ताँता लगा है . जन के सचिव रमाकान्त शर्मा , सद्भावना मंच के दीपक कुमार, अधिवक्ता संघ की सुषमा कुमारी, मधुमिता कुमारी , शिक्षाविद डा. शशिभूषण कुमार, कुंदन कुमार पांडेय , मुकेश कुमार, मधुसूदन कुमार , मधुसूदन कुमार, राजकिशोर प्रसाद , रामाधीन प्रसाद समेत ज़िले के कई पदाधिकारियों, पत्रकारों एवं नागरिकों ने डा. मानव को सम्मान मिलने पर बधाई दी है .