November 22, 2024

#nalanda: किसी का खून की कमी के कारण मौत ना हो सके, 48 की उम्र और 46 वीं बार किया रक्त दान….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

किसी का खून की कमी के कारण मौत ना हो सके, 48 की उम्र और 46 वीं बार किया रक्त दान…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : हरनौत ( नालंदा ) रक्त – दान, महा – दान। बिल्कुल सही रक्त दान महादान है।जो किसी दूसरे का जीवन को बचाता है। इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। समाज में आज कई लोग ऐसे हैं जो रक्त दान से डरते हैं। जो बिल्कुल ही गलत है।उक्त बातें समाजसेवी भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा।मौका था रक्त निजी संस्थान के द्वारा रक्त दान शिविर का।भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनका 48 वर्ष उम्र हो चुका है, बावजूद वह अब तक 46 बार रक्तदान कर चुके हैं। जिससे कई लोगों की जान बची है।वे शुक्रवार को मॉडल ब्लड सेंटर कंकड़बाग पटना में रक्तदान किया।उन्होंने कहा कि रक्तदान से मानवता के हित में कार्य करना चाहिए।
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
समाज के सभी बुद्धिजीवीयों को जन सेवा व रक्त-दान के लिए आगे आना होगा।ताकि किसी का खून की कमी के कारण मौत ना हो सके।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार