November 24, 2024

खबरें टी वी : छोटे- छोटे बच्चे जो कुपोषण के शिकार थे, उनका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन के द्वारा जांच किया गया एवं जांच में पाए गए कुपोषित बच्चों को…… जानिए पूरी खबर

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट : रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने पोषण सह शिक्षा अभियान के तहत गणेश बग़ीचा महादलित टोला सिलाव में छोटे- छोटे बच्चे जो कुपोषण के शिकार थे, उनका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन के द्वारा जांच किया गया एवं जांच में पाए गए कुपोषित बच्चों को विटामिन ए एवं विटामिन डी की खुराक दी गयी तथा आयरन टॉनिक एवं मल्टीविटामिंस का नि:शुल्क वितरण किया गया,

 

 

साथ ही साथ उनके खान-पान और रहन-सहन का भी ख्याल रखने को कहा गया। पानी जनित रोगों से बचने की उचित सलाह डॉ. साहब के द्वारा दी गयी। शिविर में कुल 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद उस गांव के गरीब बच्चों के बीच स्लेट, चौक, कॉपी, पेंसिल, रबर एवं कटर का नि:शुल्क वितरण किया गया।

 

उसके बाद करीब 100 गरीब दलित बच्चों के बीच अंडा और केला का भी वितरण किया गया। इस प्रोजेक्ट में रो. डॉ. राजीव रंजन के साथ रो. डॉ. अवधेश, रो. राजीव रंजन डब्ल्यूएचओ, रो. दिग्विजय नारायण सिंह, रो. संजीत कुमार एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

 

 

रोटरी नालंदा के अध्यक्ष रो. डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पोषण सह शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं।

 

 

Other Important News