October 18, 2024

#nalanda: बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वाधान में निर्माणाधीन ” ई- लाइब्रेरी बिल्डिंग ” का स्थलीय निरीक्षण ….जानिए

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वाधान में निर्माणाधीन ” ई- लाइब्रेरी बिल्डिंग ” का स्थलीय निरीक्षण …

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 10 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर निगम क्षेत्र धनेश्वर घाट ,बिहार शरीफ के समीप अवस्थित बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वाधान में निर्माणाधीन ” ई- लाइब्रेरी बिल्डिंग ( जी प्लस 4) ” का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

8 .10 करोड रुपए की लागत से सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईलाइब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है ।

 

 

जिलाधिकारी महोदय ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि ईलाइब्रेरी बिल्डिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए , ताकि स्थानीय जरूरतमंद विद्यार्थी इसका लाभ ले सकें ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण /पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Other Important News