December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के भैसासुर स्थित श्रीकांत नर्सिंग केयर का उद्घाटन , असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने की… जानिए पूरी खबर

श्रीकांत नर्सिंग केयर का हुआ उद्घाटन
………………………………………..

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट  – बिहार शरीफ के भैसासुर स्थित श्रीकांत नर्सिंग केयर का उद्घाटन , असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने की, अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ पासवान ने कहा कि बिहार शरीफ जैसे शहरों में डॉक्टर कृष्णा कुमार के द्वारा जो प्रयास किया गया है , वह सराहनीय पहल है ऐसे हॉस्पिटलो कि आवश्यकता थी जो कि सेवा भाव से जीवन मौत से जूझ रहे मरीजों के लिए कृत संकल्पित होकर इलाज करने का काम करते हैं ।

डॉ पासवान ने कहा कि कोविड-19 कोरोना जैसे भयंकर बीमारी मे लोग मरीजों को इलाज करने से घबराते थे , वहीं डॉ कृष्णा ने बिना किसी भय के हॉस्पिटल के अलावे गांव स्तर पर जाकर भी लोगों का इलाज कर कई मरीजों को जीवनदान दिए हैं, उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल लकवा,कैंसर,चर्म रोग मरीजों के लिये वरदान साबित होगा, मौके पर डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि मैं हमेशा से गरीब निस्सहाय मरीजों को सेवा करने का काम किया हूं , आगे भी करता रहूंगा, उन्होंने कहा कि निस्सहाय मरीजों को बिना सेवा शुल्क का इलाज करूंगा ।

इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि नर्सिंग होम हो या अन्य संस्थानों में साफ-सफाई बेहतर रखने की जरूरत है । आज शहर हो या गांव गंदगी रहने के कारण ही विभिन्न प्रकार के बीमारी पनपते हैं , इस अवसर पर डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ प्रवीण कुमार , मनीष कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार भारती ,पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार कुशवाहा ,कुणाल वर्मा आदि लोग मौके पर मौजूद थे|