ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 31 में चल रही कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की…. जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट- नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 31 में चल रही कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर बनाई जा रही पूल एवम ओवरब्रिज की अद्यतन जानकारी ली तथा आवश्यक निदेश दिया। वन विभाग द्वारा पेड़ हटाने के इश्यू के कारण पथ निर्माण में एन एच ए आई द्वारा माइलस्टोन अप्वाइंटेड डेट तय नहीं होने की बात बताई गई। नवादा से गिरियक तक सी एन जी क्लियरिंग की बात बताई गई।
बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ 82 पर कोसुक एवं राजगीर स्थित आर ओ बी निर्माण की समीक्षा की गई।विद्युत कार्यों में बरती जा रही ढिलाई पर स्पष्टीकरण पूछा गया। एन एच 30 ए पर हरनौत में चल रही कार्यों को अगले 10 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ पर साइनेज की संख्या बढ़ाने और अवैध ब्रेकर हटाने का आदेश भी दिए गए।