October 19, 2024

ख़बरे टीवी – अरुण सम्मान से बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद एवं अन्य कई लोग ने यूथ आईकॉन रितेश कुमार को मिला अरुण सम्मान सामाजिक एवं राजनीतिक  कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले नालंदा यूथ आईकाँन रितेश कुमार को…

अरुण सम्मान से बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद एवं अन्य कई लोग ने यूथ आईकॉन रितेश कुमार को मिला अरुण सम्मान सामाजिक एवं राजनीतिक  कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले नालंदा यूथ आईकाँन रितेश कुमार को…

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  नालंदा यूथ आईकॉन रितेश कुमार को मिला अरुण सम्मान सामाजिक एवं राजनीतिक  कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले नालंदा यूथ आईकाँन रितेश कुमार को बिहार सरकार की संस्था भूमिका बिहार ने पटना के गांधी मैदान स्थित पनाश होटल मे अरुण सम्मान से बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद, बिहार सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री आलोक रंजन झा, बिहार सरकार महानिरीक्षक ( जेल आई जी) मिथिलेश मिश्रा, बिहार सरकार के एडीजे विजय कुमार, भूमिका बिहार के निर्देशक शिल्पी सिंह , एसबीआई ओरिजिनल प्रबंधक श्री रवि चंद्रा, मानव संसाधन के पदाधिकारी निशा झा, एनएसएस के पदाधिकारी डॉ रतन अमृत,एंव अतिथि के उपस्थिति में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद ने नालंदा यूथ आईकॉन रितेश कुमार को अरुण सम्मान मे प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की हमारे राज्य में आज बिहार के वैसे युवा को सम्मानित कर गौरव महसूस कर रहा हूँ। कि यह अपने समाज में अपने जिले में जो काम कर रहे हैं ।उन से बेहतर और करने का प्रयास करें ऐसे युवा समाज को आवश्यकता है। और मैं हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहूंगा यही मेरा शुभकामना है।

यह सम्मान रितेश कुमार को बिहार एवं भारत में आए कोरोना काल मे इन्होने नालंदा के विभिन्न प्रखंडों में जिला प्रशासन एवं कई संस्था के सहयोग और निजी तौर पर नालंदा के लोगों को नि:शुल्क राशन सामग्री , मार्क्स ,सैनिटाइजर ,एवं अन्य कई जरूरत के सामान लोगों को कराया था। इनके कार्य से खुश होकर इन्हें अरुण सम्मान से सम्मानित किया। इनका कार्य रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान ,नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा के क्षेत्रों में सराहनीय रहा है। आपको बताते चलें कि रितेश कुमार विगत लगातार 10 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में यह काम कर रहे हैं। इनके इस उपलब्धि के सूचना पा कर जिले में खुशी का माहौल है। और दूसरी ओर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निर्देशक डॉ कुमारी ज्योत्सना, पूर्व उप निर्देशक शिव जी पांडे,जहानाबाद के डिवाइसी के के सिंह बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉ सुनील कुमार, हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रीना यादव, पूर्व मंत्री नीरज कुमार ,पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार एवं अन्य कई लोग ने इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Other Important News