#nalanda: शेरे युवा क्लब नालंदा जिले के पचौरी ग्राम ने आयोजित की सांस्कृतिक संध्या… जानिए
शेरे युवा क्लब नालंदा जिले के पचौरी ग्राम ने आयोजित की सांस्कृतिक संध्या…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: विलुप्त होती जा रही हमारी संस्कृति नाटक, ड्रामा, झांकी, लौंडा डांस को शेरे युवा क्लब पचौरी पुनर्जीवित करने में लगा हुआ है। यह बाते पचौरी में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिला परिषद प्रतिनिधि शम्भु कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बूढ़े से लेकर बच्चे तक सभी मोबाइल पर रील बनाने, व्हाट्सएप, फेसबुक, गेम, यूट्यूब आदि के शिकार होते जा रहें हैं वैसे समय में शेरे युवा क्लब पचौरी के सदस्यों के द्वारा मां लक्ष्मी पूजनोत्सव के अवसर पर ड्रामा, झांकी के माध्यम से जागरूकता लाने का मुहिम काफी सराहनीय है। उन्होंने अपने मद से पचौरी में सात लाख पचास हजार से एक क्लब भवन बनाने और अधूरे पड़े नली गली को जल्द पूरा करने की बात कही। रघुनन्दन सेवा सदन चोरसुआ के संस्थापक व पर्यावरणविद रोहित कुमार ने कहा कि मानव एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहने के कारण एक दूसरे से कभी कभी मनमुटाव हो जाता है, वैसी परिस्थिति में गांव स्तर पर आयोजित ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम गिले शिकवे को दूरकर एक साथ प्रेम से रहने को प्रेरित करता है। उन्होंने सभी लोगों से साल में एक पौधा जरूर लगाने की अपील की। गांधी युवा क्लब बलधा के सचिव अमर वर्मा ने कहा कि ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर यह क्लब प्रदान करता है। आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने बताया कि विगत चालीस वर्षों से प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा में यह क्लब सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही साथ बच्चों का क्विज, झांकी एवं अच्छे कार्य करने वाले अपने सदस्यों को सम्मानित करने का कार्य करते आ रहा है।
मंच संचालक उपेंद्र कुमार ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य मिलकर प्रतिवर्ष दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं जिसमें नुक्कड़ नाटक, ड्रामा, झांकी, कॉमिक और लौंडा डांस का समावेशन रहता है, जिसमें मनोरंजन के साथ साथ समसामयिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लब आज की रात “एक लोटा पानी” नाटक का मंचन करने जा रही है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुबोध पंडित, रवि कुमार, अरविंद कुमार आर्य, विजेंद्र कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा, आजाद कुमार, दिलीप कुमार, शम्भु कुमार, मिथलेश कुमार, प्रमोद कुमार, दयानंद प्रसाद, विजय कुमार ने अपने विचार रखे।