October 18, 2024

खबरें टी वी : बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला पदाधिकारी जहानाबाद रिची पाण्डेय के द्वारा…… जानिए पूरी खबर

 

7 वा बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला पदाधिकारी जहानाबाद रिची पाण्डेय के द्वारा….

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ शुभम् की रिपोर्ट : साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सातवां बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला पदाधिकारी जहानाबाद रिची पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

 

 

इस अवसर पर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने जिला पदाधिकारी को मोमेंटो तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने जिला पदाधिकारी को मिथिला पेंटिंग प्रदान किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कोर्ट पर साफ्ट टेनिस खेल कर खिलाड़ियों का हौसला बढाएं तथा बैलून उड़ाकर खेल के साथ शांति का संदेश दिया।इस दौरान साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का वेबसाइट www.stabihar.com को भी जिलाधिकारी ने लांच किया।

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी रिचि पाण्डेय ने जहानाबाद में साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिये तथा टूर्नामेंट में जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिये।

उन्होंने कहा की जहानाबाद में साफ्ट टेनिस खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट में जल्द ही लाईट तथा फेनसिंग लगवाया जाएगा।इसके साथ हीं खिलाड़ियों को खेलने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कहें।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने साफ्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों से साफ्ट टेनिस के संबंध में जानकारी प्राप्त किये तथा बिहार तथा देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जितने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान किया।

 

 

इस अवसर पर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया की इस टूर्नामेंट का आयोजन साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के द्वारा साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में किया गया है।इस टूर्नामेंट में बिहार के एककीस जिलों से 300 बच्चें भाग लें रहे हैं।यह सभी बच्चें 21 जुलाई को शाम में जहानाबाद पहुंच चुके हैं।आज से अंडर-12 का मैंच स्टार्ट हो चुका है।24 जुलाई को मैच का फाइनल आयोजित होगा।21 से 24 जुलाई तक विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों के रहने तथा भोजन का व्यवस्था साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार ने साफ्ट टेनिस एसोसिएशन जहानाबाद के सहयोग से किया है। चैंपियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय टीम में होगा। ये बच्चे बिहार टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे।

 

 

प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया कि सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के सुविधाओं के लिए साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया है ताकी बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल सके।जिसमें संपूर्ण खेल के लिए चीफ रेफरी सासाराम के रमेश कुमार सिंह बनाए गए हैं। जबकि पटना के अरविंद किशोर, सत्येंद्र कुमार तथा भोजपुर की अन्नू कुमारी तथा अभय कुमार रेफरी बनाए गए हैं। अनुशासन समिति के चेयरमैन रवि कुमार मेहता बनाए गए हैं, जबकी कोर्ट तथा खेल मैदान व्यवस्था समिति के चेयरमैन प्रिंस कुमार बनाए गए हैं।इसी तरह पुरुष खान पान तथा आवासन के प्रभारी सूरज कुमार बनाए गए हैं जबकि महिलाओं के खान पान तथा आवासन की प्रभारी बबीता कुमारी बनाई गई हैं।

 

 

इस अवसर पर मंच संचालन अजय अंबष्ट ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के सचिव रोहन कुमार ने किया।इस दौरान साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, जहानाबाद के प्रेसिडेंट सुरज कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता,रमेश कुमार मेहता, रोहतास के संजीव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद, अजय अंबष्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे।