ख़बरें टी वी : यूपीएससी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष के हाथो सम्मानित हुए समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से समर्पित समाजसेवी दीपक…. जानिए पूरी ख़बर
यूपीएससी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष के हाथो सम्मानित हुए समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से समर्पित समाजसेवी दीपक….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम् की रिपोर्ट : गौतम बुद्धा रूरल डेवेलपमेंट फाउंडेशन के 10वें स्थपना दिवस समारोह के मौके पर प्रो.(डॉ.) डी. पी. अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली , रास बिहारी सिंह पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय, गिरवर दयाल सिंह ,आईएएस आदि गणमान्य लोगो के द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में देश स्तर पर अलग पहचान बना चुके नालंदा के लाल हरनौत निवासी दीपक कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें विगत 15 वर्षों से अधिक समय से दीपक समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े है ।
उनके द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त झलक
2007 में नालंदा जिला में नशा मुक्ति के क्षेत्र में नशा मुक्ति यात्रा के माध्यम से जन जागरण ,
वर्ष 2010 में बाल अधिकार के क्षेत्र में संपूर्ण बिहार में बाल अधिकार यात्रा कर लोगो को जागरूक करने का कार्य ,
2011 क्राय कोलकाता द्वारा बाल अधिकार के क्षेत्र में रिपन कपूर फेलोशिप सम्मान से सम्मानित होने ,
2011 से लगातार 2013 मार्च तक बाल अधिकार एवम दलित अधिकार पर सक्रिय रूप से नालंदा जिले में कार्य करने ,
2013 में ओडिशा के गंजाम में फैलिन तूफान से आई तबाही में सेवा कार्य हेतु जिलाधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार द्वारा सम्मानित होने ,
2013 उत्तराखंड त्रासदी में राहत कार्य के दौरान जिलाधिकारी दिलीप जावलकर द्वारा सम्मानित होने ,नेपाल भूकंप के दौरान नेपाल में शंखरापुर नगरपालिका द्वारा सम्मानित होने ,
2017 में सद्भावना मंच (भारत) की स्थापना किए और सद्भावना एवम राष्ट्रीय एकता शांति सद्भावना शिविर का आयोजन हरनौत में सफलतापूर्वक करने हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के हाथों सम्मानित होने , और सुब्बाराव के कार्यों को लगातार संपूर्ण देश में गति देने ,प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान के हाथों भोपाल में ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने ,
2019 में पर्यावरण संरक्षण हेतु नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह से सम्मानित होने ,
2019 में राजस्थान के भीलवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित होने , सहित
भारतीय पत्रकारिता जन संचार संस्थान के निदेशक प्रो.डॉ.संजय द्विवेदी एवम दौसा की सासंद जसकोर मीना के हाथों भारत गौरव पत्रकार सम्मान ,
रचनात्मक युवा सम्मान वर्ष 2022,आदि को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया गया।
उन्हें सम्मान मिलने पर राज्य सहित समस्त देश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने बढ़ाई दी है।
इस मौके पर सूचना आयुक्त पीसी चौधरी , एडीजी पारसनाथ , डीएसपी निगरानी अरुणोदय पाण्डेय,प्रो डॉ डी एन शर्मा पूर्व बीपीएससी सदस्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
वर्तमान में दीपक सद्भावना मंच (भारत ) के द्वारा लगातार शांति , सद्भावना आदि के क्षेत्र में सक्रिय है और समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से समर्पित है। वे मंच के द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है । सम्मान मिलने पर पूरे देश के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है ।