November 23, 2024

#nalanda: मेहनत और राष्ट्रभक्ति को देखते हुए दूसरे लोकसभा क्षेत्र एवं दूसरे जिलों से भी डिमांड बढ़ी….जानिए

 

 

 

 

 

 

मेहनत और राष्ट्रभक्ति को देखते हुए दूसरे लोकसभा क्षेत्र एवं दूसरे जिलों से भी डिमांड बढ़ी…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के मध्य नजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सारी प्रक्रियाओं को लगभग पूरी करते हुए जोर सोर से तैयारी में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर सृजन के युवा कलाकारों ने एक भी मतदाता छूटे नहीं, वोट का लरी टूटे नहीं l इस उद्देश्य से नालंदा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कमर कसी है उनकी मेहनत और राष्ट्रभक्ति को देखते हुए दूसरे लोकसभा क्षेत्र एवं दूसरे जिलों से भी डिमांड बढ़ रही है l बताते चले कि ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत किसी विशेष पार्टी,दल या नेता का प्रचार न करके यह आम मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं साथ ही नए युवा वोटरों को अभिनंदन करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं अनवरत जन चेतना का कार्य करते आ रहे हैं l मजे की बात यह है इनके इस जागरूकता टीम में सारे कलाकार युवक युवतियाँ है जो पढ़ाई के साथ समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैंl इन कलाकारों में अजीत कुमार, रुपेश कुमार, नाथुन दास, विकास कुमार, राजू कुमार, कुंदन कुमार,कृपा कुमारी,चंचल कुमारी अर्चना कुमारी,कुमकुम कुमारी इस लोकतंत्र महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Other Important News