• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण…

Bykhabretv-raj

Oct 25, 2025

 

 

 

 

 

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: बिहार शरीफ में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस चरण में कुल 4240 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से EVM एवं VVPAT के संचालन, मॉक पोल, क्लोजिंग प्रक्रिया, काउंटिंग की तैयारी तथा रिपोर्टिंग फॉर्म भरने की विधि पर विस्तार से चर्चा की गई।

कर्मियों को बताया गया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर EVM सेटअप, मॉक पोल डीलिशन, CU एवं VVPAT की सीलिंग आदि कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करना अनिवार्य है। साथ ही फॉर्म 17C के रख-रखाव एवं मतगणना की तैयारी संबंधी दिशा-निर्देशों पर भी विशेष बल दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को गहराई से समझा और मॉक पोल के माध्यम से व्यावहारिक अभ्यास किया। यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षण प्राप्त कर्मिर्यो/ पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही बेहतरीन प्रशिक्षण के संबंध में अपने अनुभव साझा किए गए ।